उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 15 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
अवनीश शर्मा को सचिव मेरठ प्राधिकरण बनाया गया है. वहीं जयशंकर मिश्रा को एडीएम-ई गाजियाबाद बनाया गया है. जितेंद्र कुमार शर्मा सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत बनाये गए हैं. दूसरी तरफ सुरेंद्र बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाये गए हैं. करमेंद्र सिंह को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है और सूर्यमणि लालचंद्र विशेष सचिव संस्कृति के पद पर तैनात किये गए हैं. उदय सिंह एडीएम वित्त मैनपुरी बनाये गए हैं. कुंज बिहारी अग्रवाल एडीएम वित्त हरदोई बने हैं.
इसी तरह अनूप श्रीवास्तव सीडीओ रायबरेली बनाये गए हैं. राजेश कुमार पांडेय एडीएम प्रशासन लखनऊ बनाये गए हैं. अनिल कुमार सिंह एडीएम सिविल सप्लाई लखनऊ के पद पर नियुक्त किये गए हैं. सूर्य नारायण यादव एडीएम वित्त अमेठी बनाये गए हैं. तिलकधारी को सचिव झांसी विकास प्राधिकरण बनाया गया है. वहीं महेशचंद्र शर्मा एडीएम वित्त एटा तो हवलदार यादव एडीएम वित्त चित्रकूट बनाये गए हैं.