यूपी में जनता की सुनवाई के लिए आज से योगी सरकार का एक मंत्री हर रोज लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में बैठेगा. इस व्यवस्था के तहत आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पार्टी दफ्तर में जनता से मुखातिब हुए.
लोगों से मिले कृषि मंत्री
नए सिस्टम के तहत आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पार्टी दफ्तर में हाजिरी लगाई. लोगों को पहले से ही इस बात की जानकारी थी. लिहाजा बड़ी तादाद में जनता उनसे मिलने पहुंची. शाही ने बताया कि इस व्यवस्था से ना सिर्फ जनता के मसले सुलझाने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी समस्या को सीधे संबंधित मंत्रालय के पास भेजा जा सकेगा.
'लेकर आएंगे कानून का राज'
इस मौके पर सूर्य प्रताप शाही ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि योगी सरकार प्रदेश में कानून का राज लाना चाहती है. उनका कहना था कि योगी सरकार के हर मंत्री को कानून के हिसाब से ही काम करना होगा. उनकी राय में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नई सरकार के मंत्रियों को समाजवादी पार्टी और बीएसपी सरकारों से अलग व्यवहार करना होगा.
बेहतर समन्वय के लिए कदम
जनता की सुनवाई के अलावा योगी सरकार के इस कदम का मकसद पार्टी और सरकार के बीच समन्वय बढ़ाना भी है. सरकार के आदेश के मुताबिक महीने के सभी दिन कोई ना कोई मंत्री सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक पार्टी दफ्तर में आम लोगों से मिलेगा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी के मुताबिक आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकती रहती है. यही वजह है कि सरकार ने ये फैसला लिया है. पार्टी के दफ्तर में लोगों को छांव में बैठने और पानी के पीने की व्यवस्था की गई है. केंद्र सरकार में पहले से ये योजना लागू है. इससे पहले कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार के वक्त भी एक मंत्री रोजाना पार्टी दफ्तर में लोगों की समस्याएं सुनता था.