scorecardresearch
 

करोड़ों लोगों के आने पर चूक संभवः बीएल जोशी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे और स्वरुप रानी अस्पताल पहुंचकर रविवार को हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की. हालांकि राज्यपाल ने घायलों से मिलने के बाद जो सफाई वो बेहद ही चौंकाने वाला था.

Advertisement
X
बीएल जोशी
बीएल जोशी

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे और स्वरुप रानी अस्पताल पहुंचकर रविवार को हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की. हालांकि राज्यपाल ने घायलों से मिलने के बाद जो सफाई वो बेहद ही चौंकाने वाला था.

Advertisement

राज्यपाल ने कहा, 'जब ऐसे आयोजनों में करोड़ों लोग हिस्सा लेते हैं तो चूक संभव है. हमें समझना चाहिए कि इंसानों से भूल हो जाती है.'

उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे की भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.

उन्होंने इलाहाबाद के लोगों से यह अपील की कि इतने बड़े आयोजन में लोगों को ज्यादा सहयोग करना चाहिए. ज्ञात हो कि मंगलवार को ही यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी इलाहाबाद पहुंच रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार को इलाहाबाद स्टेशन पर जोरदार भगदड़ मची थी जिसमें अब 36 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 21 शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं 13 शव की पहचान नहीं की जा सकी है.

Advertisement
Advertisement