scorecardresearch
 

यूपीः निजी मेडिकल स्टाफ की छुट्टी पर भी रोक, कोरोना संक्रमितों के उपचार में लगेगी MBBS के छात्रों की ड्यूटी

यूपी में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एमबीबीएस के छात्रों को भी कोविड ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए यह फैसला लिया है.

Advertisement
X
यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना (फाइल फोटोः पीटीआई)
यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
  • निजी अस्पताल का अधिग्रहण करेगी सरकार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की तादाद के बीच अब यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब यूपी में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एमबीबीएस के छात्रों को भी कोविड ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए यह फैसला लिया है.

Advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमबीबीएस के चौथे और पांचवें वर्ष के छात्रों को कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दे दिए हैं. एमबीबीएस के छात्रों की कोविड ड्यूटी लगाने का फैसला इनकी परीक्षा निरस्त होने के बाद लिया गया. इसके अलावा यूपी सरकार ने कोविड संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल और प्रयोगशाला का भी अधिग्रहण करने का फैसला किया है.

छुट्टियों पर भी लगी रोक

यूपी सरकार ने कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए निजी अस्पतालों पर भी नकेल कस दी है. अब निजी अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मनमानी छुट्टियां नहीं ले सकते. यूपी सरकार ने निजी अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ के मनमानी छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है. अब मेडिकल सेवा में किसी को भी अवकाश के लिए सीएमओ से अनुमति लेनी होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के बीच हाईकोर्ट ने एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार से दो से तीन हफ्ते का लॉकडाउन लागू करने पर विचार करने के लिए कहा था. यूपी में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement