scorecardresearch
 

दंगे से नाराज जाटों को मनाने के लिए सपा ने खेला 'छुट्टी दांव'

मुजफ्फरनगर दंगों के बाद नाराज चल रहे जाटों को मनाने के लिए अखिलेश यादव सरकार ने 'छुट्टीदांव' खेला है. इसके लिए 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर प्रदेश मेंसार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर जाटों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर दंगों के बाद नाराज चल रहे जाटों को मनाने के लिए अखिलेश यादव सरकार ने 'छुट्टी दांव' खेला है. इसके लिए 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर जाटों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है.

Advertisement

चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर लंबे अरसे से किसान दिवस के रूप में मनाई जाती रही है, लेकिन अवकाश नहीं घोषित किया गया था. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव खुद को चौधरी चरण सिंह का राजनीतिक उत्तराधिकारी बताते रहे हैं.

जब मुलायम पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने विधान भवन के सामने चौधरी चरण सिंह की आदमकद प्रतिमा लगवाई. दूसरी बार मुख्यमंत्री बने तो मेरठ विश्वविद्यालय का नामकरण चौधरी चरण सिंह के नाम पर किया. उनके नाम पर कई योजनाएं भी शुरू की गई. इसी क्रम में पिछले 25 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरठ में मोउनिद्दीनपुर चीनी मिल का शुभारंभ करने गए तो खुद को चौधरी चरण सिंह का अनुयायी बताना नहीं भूले.

दरअसल किसान बिरादरी, खास तौर से जाटों में चौधरी चरण सिंह का बड़ा सम्मान है. इन दिनों जाट बिरादरी में सपा सरकार के प्रति नाराजगी है. दंगे को लेकर जाट सरकार पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते रहे हैं. सपा नेतृत्व को इसका एहसास है. चूंकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में राजनीति की दिशा तय करने में जाट अहम भूमिका निभाते हैं, इसीलिए उन्हें मनाने की कोशिशें शुरू की गई हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल को रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर का चेयरमैन बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया. इससे पहले सपा सरकार पूर्व विधायक साहब सिंह, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी और मुकेश चौधरी को लालबत्ती दे चुकी है.

हालांकि, चौधरी साहब की जयंती पर अवकाश के फैसले से जाट बिरादरी की नाराजगी कितनी दूर होती है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि पश्चिमी यूपी में अपनी जमीन खिसकता देख सपा सरकार कुछ और लोकलुभावन फैसले ले तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement