Corona Vaccine: यूपी सरकार ने लाइसेंस प्राप्त मैन्युफैक्चरर से COVID-19 वैक्सीन की 4 करोड़ डोज खरीदने के लिए ग्लोबल ई-टेंडर जारी किया. यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMSCL) के एक अधिकारी ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की 40 मिलियन डोज की आपूर्ति के लिए लाइसेंस प्राप्त मैन्युफैक्चरर से ऑनलाइन शॉर्ट टर्म ग्लोबल ई-टेंडर जारी किया गया है.
पीटीआई के मुताबिक, टेंडर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी. टेंडर फॉर्म को 7 मई को डाउनलोड किया जा सकता है और दस्तावेजों के ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई है.
आपको बता दें कि 18 साल से ऊपर के सभी को कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लेने के बाद, 29 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन की चार-पांच करोड़ डोज खरीदने के लिए ग्लोबल ई-टेंडर जारी करने का निर्णय लिया था.
सीएम योगी ने कहा था कि टीकाकरण को प्रभावी ढंग से करने के लिए, राज्य सरकार ने ग्लोबल ई-टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को प्रत्येक को 50 लाख वैक्सीन डोज देने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा 4-5 करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल ई-टेंडर भी जारी होना चाहिए.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है. ऐसे में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के अलावा विदेशों में बनी वैक्सीन का भी प्रयोग करने की तैयारी है. इसीलिए यूपी सरकार ने अब वैक्सीन के लिए ग्लोबल ई-टेंडर भी जारी किये हैं.
वहीं, प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक गुरुवार सुबह 7 बजे तक ही बंद की घोषणा की गई थी, लेकिन हालात को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ये आदेश सीएम योगी ने टीम-9 के साथ हुई बैठक में दिए.