आने वाले दिनों में खादी के फैशनेबल कपड़ों पर मेड इन यूपी लिखा दिखाई देगा. मामला यह है कि गुजरात की तर्ज पर उार प्रदेश में भी खादी नीति लागू होगी. इलाहाबाद पहुंचे यूपी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही खादी की नीति तैयार करेगी. इसके लिए मसौदा तैयार हो चुका है और इसे अगले साल अप्रैल में लागू किये जाने की सम्भावना है. उनका दावा है कि इससे आने वाले दिनों में यूपी और खादी दोनों की तस्वीर बदल जाएगी.
उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में खादी नीति लागू करेगी. अभी तक देश में सिर्फ गुजरात में ही इस तरह की नीति लागू है. खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा है कि खादी फॉर नेशन और खादी फॉर फैशन की थीम को लेकर राज्य सरकार लगातार खादी को बढ़ाना देने में जुटी है. उन्होंने कहा है कि खादी मिशन को बढ़ावा देने के लिए पुराने पारम्परिक चरखों के साथ ही अब सोलर चरखों को भी बढ़ावा दिया जायेगा. खादी आज देश ही विदेशों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
उन्होंने अर्से से बंद कम्बल कारखाना को फिर से शुरू करने के बाद कहा कि प्रस्तावित खादी नीति का पूरा मसौदा तैयार हो चुका है और अप्रैल 2018 में इसे लागू करने की योजना है.
पचौरी ने बताया कि अभी तक खादी उत्पाद बनाने पर सरकार 10 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. नयी नीति में सरकार 10 की जगह 15 प्रतिशत की सब्सिडी देगी. अब खादी से तिरंगा झंडा भी भदोही में बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बंद पड़े कुल सात कंबल कारखानों को बहुत जल्द फिर खोला जाएगा. इसकी शुरुआत भदोही में बंद एक कंबल कारखाना को खोल कर की जा रही है. कारखानों से जो कंबल बनेंगे, उसे सरकार खुद खरीदेगी. सेना, अस्पताल समेत अन्य क्षेत्रों में इसकी खपत होगी. इस दौरान कारखाने की खराब स्थिति पर अफसरों को फटकार लगाई. इस कंबल कारखाना की स्थापना जिला उद्योग केंद्र ने 1956 में की थी. गिरते उत्पादन के मद्देनजर सरकार ने वर्ष 2009 में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया था. खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा है कि खादी वस्त्रों के बनाने वाले बुनकरों की हालत सुधारने के लिए उनकी मजदूरी भी सौ रुपये से बढ़ाकर 250-300 सौ कर दी जायेगी. उन्होंने कहा है कि 2 अक्टूबर को लखनऊ में खादी प्लाजा का भी शुभारम्भ किया जायेगा.
खादी को बढ़ावा
योगी सरकार में अब उत्तर प्रदेश पुलिस हफ्ते में एक दिन खादी की वर्दी पहनेगी. पुलिस के इस नये रूप की स्वीकृति के लिये सीएम योगी के पास प्रस्ताव भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उस पर फैसला ले लिया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द ही महाराष्ट्र में हुए आदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अब पुलिसकर्मी सप्ताह में एक दिन खादी की वर्दी पहनेंगे.