scorecardresearch
 

योगी के 20 मंत्रियों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले, पंजाब के 2 मंत्री दागी

यूपी की नई सरकार के 20 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के 10 में से महज 2 मंत्री ही दागी हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी-अमित शाह के साथ यूपी के मंत्री
नरेंद्र मोदी-अमित शाह के साथ यूपी के मंत्री

Advertisement

यूपी में योगी सरकार के 20 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के 10 में से महज 2 मंत्री ही दागी हैं.

यूपी इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यूपी सरकार के 47 मंत्रियों में से 44 द्वारा जमा किए गए हलफनामे के आधार पर यह रिपार्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार यूपी के 35 मंत्री करोड़पति हैं, जबकि पंजाब के 9 मंत्री करोड़पति हैं.

80 फीसदी मंत्री करोड़पति
इस रिपोर्ट में डेटा उपलब्ध न होने की वजह से यूपी के तीन मंत्रियों-दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा के बारे में विश्लेषण उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है, ' यूपी के 44 मंत्रियों में से 20 (45 फीसदी) ने बताया है कि उनके ख‍िलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. इनमें से 35 मंत्री (80 फीसदी) करोड़पति हैं. इन 44 मंत्रियों की औसत संपत्ति 5.34 करोड़ रुपये है.'

Advertisement

चोरी, डकैती जैसे गंभीर मामले
रिपोर्ट के अनुसार मंत्रियों के ख‍िलाफ दर्ज मामलों में डकैती, चोरी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले हैं. रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबाद दक्ष‍िण के विधायक और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कुल 57.11 करोड़ की संपत्त‍ि के साथ सबसे अमीर मंत्री हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास कुल 71 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौय की कुल संपत्त‍ि 9 करोड़ रुपये की है. रिपोर्ट के अनुसार यूपी के 7 मंत्री 10वीं और बारहवीं पास, जबकि 37 मंत्री ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट हैं.

दूसरी तरफ पंजाब के बारे में एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब के 10 मंत्रियों में से 9 करोड़पति हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 'पंजाब के 10 मंत्रियों की औसत संपत्त‍ि 34.54 करोड़ रुपये है. पंजाब के सबसे अमीर मंत्री कपूरथला सीट से चुने जाने वाले राणा गुरजीत सिंह हैं जिनकी कुल संपत्त‍ि 169.89 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कुल संपत्त‍ि 48 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement