उत्तर प्रदेश में नकल को रोकने के लिए अब नई नवेली योगी सरकार भी एक्शन में आ गई है. यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए हेल्पलाइन जारी की है. सरकार ने इसके लिए कुछ फोन नंबर जारी किये हैं. यूपी सरकार ने 0522-2236760, 9454457241 हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं, परीक्षा में लगातार नकल की शिकायत आ रही हैं. जिसके मद्देनजर यह हेल्पलाइन जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को आज तक से खास बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही नई रणनीति पर काम कर रही है, जिससे तत्काल रुप में इससे निजात पाई जा सके.