पीएम नरेंद्र मोदी ने VIP कल्चर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के फैसला लिया तो यूपी के सीएम योगी भी राज्य में VIP कल्चर के खिलाफ साथ खड़े आ रहे हैं. मौजूदा फैसले में योगी सरकार ने यूपी में सभी तरह की गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखने पर रोक लगा दी है.
सूबे के परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी सरकार के कर्मचारी और अधिकारी निजी वाहन पर अब उत्तर प्रदेश सरकार नहीं लिख सकते. हालांकि सरकारी वाहनों को इस आदेश से बाहर रखा गया है. अक्सर अधिकारी अपने निजी वाहनों पर भी यूपी सरकार लिखा लिया करते थे.
यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर यूपी सरकार नहीं लिखा जाए साथ की ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं.
यूपी सरकार का यूटर्न
इससे पहले यूपी सरकार ने टोल प्लाजा पर माननीयों के लिए अलग VIP लेन बनाने के आदेश को वापस ले लिया था. अपर मुख्य सचिव सदाकान्त ने इस मामले पर नया नोटिफिकेशन जारी किया. इस मामले में 22 जुलाई को आदेश जारी किया गया था जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सभी विधान परिषद सदस्यों के वाहनों को टोल प्लाजा पर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलना था. लेकिन इस मुद्दे का विपक्ष के भारी विरोध करने के बाद योगी सरकार ने इस फैसले को निरस्त कर दिया है.