scorecardresearch
 

कोरोनाः प्रवासी मजदूरों के लिए दो योजनाएं लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों से पलायन कर घर आ रहे प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट की अपडेट लेने की जिम्मेदारी भी दो अधिकारियों को दी है.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो अधिकारियों को स्वास्थ्य रिपोर्ट का अपडेट लेने की जिम्मेदारी
  • सामाजिक सुरक्षा के लिए लागू हो सकती है बीमा योजना 

कोरोना वायरस की महामारी देशभर में कहर बरपा रही है. कोरोना के कारण दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन लागू होने के बाद इन दोनों शहरों के साथ ही देश के अलग-अलग इलाकों से प्रवासी मजदूर घर लौटने लगे और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ नजर आई. अब यूपी सरकार घर लौटे इन मजदूरों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है.

Advertisement

यूपी सरकार कोरोना वायरस की वजह से अन्य राज्यों, शहरों से अपने गांव, अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए जल्द दो बड़ी योजनाएं ला सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों से पलायन कर घर आ रहे प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट की अपडेट लेने की जिम्मेदारी भी दो अधिकारियों को दे दी है. साथ ही इनके लिए बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर को लेकर अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी योजनाएं लागू कर सकती है. योगी सरकार की ओर से लागू की जाने वाली इस योजना के तहत मृत्यु की स्थिति में या दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये तक की मदद और हर साल इलाज के लिए पांच लाख रुपये के बीमे का लाभ दिए जाने का भी प्रावधान किए जाने की संभावना है.
 
बताया जाता है कि सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से इन दो योजनाओं की शुरुआत जल्द करेगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की तेज रफ्तार और शहर-शहर कड़ी पाबंदियों को देखते हुए प्रवासी श्रमिक बड़ी तादाद में अपने घर लौटने लगे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement