उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें 6 अहम प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी. योगी कैबिनेट ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए 50 एकड़ जमीन को मंजूरी दे दी. यह यूनिवर्सिटी लखऩऊ में चक गजरिया फार्म के पास बनेगी. यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन इस साल के आखिर में किया जाएगा. इस फैसले के बारे में यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के बाहरी इलाके चक गजरिया में बनेगी.
उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य विभाग 20 एकड़ भूमि देगा, 15 एकड़ जमीन मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट और बाकी की 15 एकड़ जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ट्रांसफर करेगा. यह जमीन पहले सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल को दी गई थी.' कैबिनेट के अन्य फैसलों में सरकार ने 1,210 स्क्वेयर मीटर जमीन मुरादाबाद के कंठ तहसील के बस स्टैंड के लिए दी है. यह जमीन मुफ्त में दी गई है, लेकिन इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है. बस स्टेशन बनाने के लिए सरकार 3.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
सरकार ने राज्य के सभी कॉरपोरेशन्स के गैर-राजनीतिक उपाध्यक्षों को 10 हजार रुपये एचआरए देने का फैसला किया है. जबकि भ्रष्टाचार और कथित अनुशासनहीनता के चलते राज्य के सूचना विभाग में जॉइंट डायरेक्टर सैयद अहमद हुसैन का पद घटा दिया है. इसके अलावा कैबिनेट ने पांचवे वेतन आयोग के सदस्यों में बदलाव किया है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को अध्यक्ष बनाया गया है. अन्य सदस्यों में आशुतोष टंडन, डॉ महेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं.Cabinet meeting chaired by CM Yogi Adityanath today approved the proposal to transfer of land to Atal Bihari Vajpayee Medical University that will be constructed in 50 acre area near Chak Gajaria farm in Lucknow. (File pic) pic.twitter.com/Gr4tIrjwth
— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2019