भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई ने गुरुवार को सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि अवैध खनन की वजह से लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि सरकार अवैध खनन को संरक्षण देने में जुटी हुई है. खनन माफिया पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. बुंदेलखंड से सोनभद्र तक खनन माफियाओं के हौसले बढ़े हुए हैं.
चाहे खनन विभाग के अधिकारी हों या पुलिस, इन माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बुंदेलखंड में सक्रिय माफियाओं ने शहर के ककरबई थाने में घुसकर तांडव मचाया और पुलिसकर्मियों की पिटाई की.
सत्ता से जुड़े दबंग लोग खुलेआम थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, जिससे साबित होता है कि सूबे में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के अलावा फैजाबाद एवं सोनभद्र में सक्रिय खनन माफिया भी पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं.
पाठक ने मुख्यमंत्री से अवैध खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले पर लगाम लगाने की मांग की है, ताकि पुलिस के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके.