इंटरमीडियट पास छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटकर लोकप्रियता बटोरने वाली अखिलेश यादव सरकार की मेहरबानी अब रिक्शा चालकों पर होने जा रही है. पैडल से रिक्शा खींचने की तकलीफ से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रिक्शा चालकों को नए साल में बैटरी से चलने वाला रिक्शा फ्री बांटने की तैयारी कर रहे हैं.
स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों से दो दिन के अंदर 30 अप्रैल 2012 तक रजिस्टर्ड रिक्शा चालकों का पूरा विवरण मांगा है. इस आधार पर वितरण की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये बजट की व्यवस्था की गई है. बैटरी वाले एक रिक्शे की कीमत 50 हजार रुपसे आएगी.
इसके लिए नगर निगम, पालिका परिषद और नगर पंचायतों में पंजीकृत स्वयं का रिक्शा चलाने वाले ही पात्र माने गए है. शुरुआती दौर में मिले आंकड़ों के मुताबिक स्वयं का पैडल रिक्शा चलाने वाले करीब 2.48 लाख लोग निकायों में पंजीकृत हैं.