scorecardresearch
 

यूपी में रिसर्च कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बनेगा रिसर्च पोर्टल

प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए रिसर्च पोर्टल बनाया जाएगा. उन्हें इस पोर्टल पर सभी शोध पत्र अपलोड करने होंगे. प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज गुप्ता ने यह जानकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए रिसर्च पोर्टल बनाया जाएगा. उन्हें इस पोर्टल पर सभी शोध पत्र अपलोड करने होंगे. प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज गुप्ता ने यह जानकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में दी. जनवरी में हुए कुलपति सम्मेलन के फैसलों पर अमल की समीक्षा इस बैठक में की गई.

Advertisement

प्रमुख सचिव ने बताया कि वेब पोर्टल का मकसद यह है कि रिसर्च की चोरी नहीं होगी और गुणवत्ता भी आएगी. प्रमुख सचिव ने कुलपतियों को बताया कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में नैक (नेशनल एक्रिडिटेशन एंड एसेसमेंट काउंसिल) के जरिए देश भर में सभी का मूल्यांकन कराया जाना मुश्किल है. यही वजह है कि यूजीसी के निर्देश पर सैक (स्टेट एक्रिडिटेशन एंड एसेसमेंट काउंसिल) के गठन के आदेश दिए गए हैं.

सैक का गठन जल्द ही करा लिया जाएगा. वही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का मूल्यांकन करेगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि कुल सचिव, उप कुल सचिव, सहायक कुल सचिव के पदों के सृजन की कार्यवाही शासन स्तर पर तेजी से पूरी कराई जा रही है. शिक्षकों के 800 पदों को भरने के लिए काफी समय पहले लोक सेवा आयोग को कहा जा चुका है. शिक्षकों के 550 पदों पर नियुक्ति की संस्तुति लोक सेवा आयोग से मिल गई है. शीघ्र ही इन पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी जायेगी.

Advertisement
Advertisement