उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में चल रहे फेरबदल को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश पुलिस सेवा (पीपीएस)के 61 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत 61 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अम्बेडकर नगर, प्रतापगढ़, बुलन्दशहर, महोबा, अलीगढ़, वाराणसी, बागपत, सोनभद्र और बहराइच आदि जिलों में तैनाती दी गई है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कल भी 41 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था जिनमें दो जिलों के पुलिस अधीक्षक हटा दिया गया था और लगभग एक दर्जन जिलों में खाली पड़े पदों पर पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई थी.