उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों पर शनिवार को कई जिलों में मतदान हुआ. लखनऊ स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक राज्य में कुल 8,321 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई, वहीं 64.74 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. राज्य के निर्वाचन आयुक्त, मनोज कुमार ने कहा है कि 14 जून को मतगणना होगी.
निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक खाली रह गए पदों की पूर्ति के लिए बीते 31 मई को अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद कुल 2,53,036 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 36 प्रधान, 1 जिला पंचायत सदस्य, 2,06,914 ग्राम पंचायत सदस्य और 44 क्षेत्रीय पंचायत सदस्य निर्विरोधन निर्वाचित हुए थे.
निर्वाचन आयुक्त, मनोज कुमार के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के 7 पदों के लिए कुल 72 नामांकन पत्र मिले थे, जिसमें 6 रद्द हो गए और 5 प्रत्याशियों ने,अपना नाम वापस ले लिया. वहीं 1 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ, जिसके कारण खाली पड़े 6 पदों पर मतदान कराया गया. रायबरेली में 2 पद खाली थे, उन्नाव, वाराणसी, लखीमपुर खीरी और बदायूं में एक-एक पद खाली थे और इन पदों को भरने के लिए मतदान कराया गया.
यूपी में लापरवाही की हद! मृत शिक्षक की लगा दी चुनाव में ड्यूटी, गैरहाजिर होने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम
44 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त 186 पदों के लिए 665 नामांकन, चुनाव आयोग को मिले थे, जिनमें 31 नामांकन रद्द हो गए,तो वहीं 73 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. 44 क्षेत्र पंचायत सदस्य बीते दिनों में निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, जिसकी वजह से 137 पदों पर शनिवार को वोटिंग की प्रक्रिया कराई गई.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने ग्राम प्रधान पंचायत के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि रिक्त पड़े 156 पदों के लिए 714 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें 8 नामांकन रद्द हुए और 97 नाम वापस लिए गए. 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद कुल 128 पदों पर शनिवार को मतदान हुआ.
श्रावस्ती से नहीं दाखिल हुआ नामांकन
श्रावस्ती जिले के सिरसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर देवमन और खौरी तराई में 2 पद खाली हैं लेकिन यहां से कोई नामांकन न मिलने की वजह से पद रिक्त हैं. 2,27,504 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर कुल 2,51,585 नामांकन मिले थे जिसमें 7,405 नामांकन रद्द हो गए, वहीं 7,644 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिया गया. जिसके बाद 2,06,941 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं 14,179 रिक्त पदों पर आज मतदान कराया गया है. 6,384 रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत पद पर कोई नामांकन नहीं मिला है, ऐसे में ये पद रिक्त हैं.
यह भी पढ़ें-