scorecardresearch
 

UP: नदी में नहाने गए 8 छात्र डूबे, 7 को ग्रामीणों ने बचाया, एक लापता

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले (UP Hamirpur) में भीषण गर्मी के बीच यमुना नदी नहाने गए 8 छात्र गहरे पानी में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने 7 छात्रों को बचा लिया, वहीं एक छात्र अभी तक लापता है. छात्र की तलाश जारी है.

Advertisement
X
नदी में नहाने गए छात्र डूबे. (Representational image)
नदी में नहाने गए छात्र डूबे. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लापता छात्र की तलाश में जुटे गोताखोर
  • गर्मी से परेशान छात्र नदी में गए थे नहाने

बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले (UP Hamirpur) में भीषण गर्मी के बीच यमुना नदी नहाने गए 8 छात्र गहरे पानी में डूब गए. घटना की जानकारी होते ही गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से 7 छात्रों को बचा लिया. वहीं एक छात्र लापता है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरोढ़ी गांव में यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि शनि अमावस्या पर्व पर गांव के तमाम लोग यमुना नदी में स्नान करने गए थे. 11वीं का छात्र रामबिहारी समेत 8 लड़के भी यमुना नदी नहाने गए थे. नहाते समय सभी गहरे पानी में डूबने लगे. नदी किनारे मौजूद लोगों की नजर जब पानी में डूब रहे लड़कों पर पड़ी तो तुरंत वे नदी में उतर गए.

यह भी पढ़ें: हरियाणाः झज्जर की नहर में नहाने उतरे 3 सिविल इंजीनियर, डूबने से मौत

इसी बीच गांव के भी तमाम लोग और लड़कों के परिजन मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों को भी यमुना नदी में उतारा गया. कुछ ही समय बाद एक-एक कर 7 छात्रों को नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन रामबिहारी का पता नहीं चल सका. जानकारी के बाद हमीरपुर से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची. टीम लापता छात्र की तलाश में सर्च आपरेशन चला रही है. अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2.5KM तक शव कंधे पर रखकर पुलिसकर्मियों ने पार की नदी, आग की लपटों के बीच फंस कर हो गई थी मौत

सिकरोढ़ी गांव के सरपंच हनुमान निषाद ने बताया कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से परेशान गांव के लड़के पास में ही यमुना नदी में रोज नहाने जाते थे. आज भी रोज की तरह गांव के लड़के रामबिहारी के साथ यमुना नदी नहाने गए थे. सभी गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद नाविकों ने किसी तरह 7 लड़कों को बाहर निकाल लिया, लेकिन रामबिहारी का अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है. सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि 8 लड़के नहाते समय डूबे थे, जिनमें 7 बच्चों को बचा लिया गया है, लेकिन रामबिहारी नाम का छात्र लापता है. तलाश जारी हैै.

Advertisement
Advertisement