scorecardresearch
 

UP: होली के लिए मस्जिदों ने बदला जुमे की नमाज का वक्त, लोगों से की गई यह अपील

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12.30 की जगह 1.30 होगी नमाज
  • लोगों से पास की मस्जिद में जाने की अपील

होली के मद्देनजर लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की ओर से जारी एडवाइजरी पर अम्ल करते हुए मस्जिदों में 12:30 बजे होने वाली नमाज अब 1:30 पढ़ी जाएगी. इसके साथ ही लोगों से अपने घर के पास की मस्जिद में नमाज पढ़ने की अपील की गई है.

Advertisement

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया था कि होली के दिन शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग किसी दूर की मस्जिद में नमाज पढ़ने के बजाय अपने घर के पास की मस्जिद में नमाज पढ़े. इसके साथ ही मस्जिदों से नमाज के समय में बदलाव करने की अपील की गई थी.

दरअसल, इस बार 18 मार्च को ही जुमा, शबे-बरात और होली पड़ रही है. ऐसे में ऐशबाग ईदगाह इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने होली के जश्न के बाद सभी से नमाज की अपील की है. होली और शबे-बारात को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी. फिरंगी महली ने कहा कि जुमा, शबे बरात और होली एक ही दिन होना इत्तेफाक की बात है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में जिक्र किया गया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ईदगाह में आकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की और इत्मीनान दिलाया कि तीनों अवसरों पर उचित शांति व्यवस्था बनाई जाएगी और कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी.

Advertisement

ऐशबाग ईदगाह इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा था कि यह तीनों अवसर मुसलमानों और हिन्दुओं के लिए एहतिराम और खुशी के होते हैं. उन्होंने 5 सुझाव दिए थे-

यह है सुझाव

1- 18 मार्च को जुमा, शबे बरात और होली पर देश की गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें.
2- मुसलमान अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें.
3- जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12:30 से एक बजे के बीच में होती हैं वहां 30 मिनट आगे बढ़ा दें.
4- शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रिस्तान जाते हैं. वह शाम पांच बजे के बाद ही जायें.
5- जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement