यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की नीति तय हो गई है. इस बार 17 हजार शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे.
तबादले की प्राथमिकता तय करने के लिए छह श्रेणियां बनाई गई हैं. तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. यह फैसला बुधवार को निदेशालय में हुई बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया.
हर साल बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिले के स्कूलों में शिक्षकों का जो समायोजन करते थे, वे अब ऐसा नहीं कर सकेंगे. विशेष परिस्थितियों में केवल इक्का-दुक्का समायोजन ही इस बार होंगे. ऐसा समायोजन के नाम पर तबादलों की होने वाली धांधली रोकने के लिए किया गया है.