उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां निवेश मित्र की शुरुआत की, इस प्लेटफॉर्म के जरिए उद्योगों के लिए ऑनलाइन सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कई निवेशकों ने लगभग 70 हजार करोड़ से भी अधिक निवेश का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि काफी समय में यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, पहले की स्थिति काफी खराब थी ये यूपी के लोग जानते हैं. पहले यहां के लोग भय के माहौल में जी रहे थे, इसलिए उद्योगों का आना मुश्किल था.
उन्होंने कहा कि इस साल बजट में प्रस्ताव किया गया था कि देश में दो डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इनमें एक उत्तर प्रदेश में बनेगा, ये कॉरिडोर बुंदेलखंड में बनाया जाएगा. ये आगरा-अलीगढ़-कानपुर-झांसी-चित्रकूट में बनेगा. इससे करीब ढाई लाख लोगों रोजगार मिलेगा. वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफी फायदा मिलेगा. इसके लिए 20000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि उस माहौल से अब यूपी निकल चुका है, यूपी में बदलाव दिख रहा है. यहां अब वो नींव तैयार हो चुकी है, जिसपर न्यू उत्तर प्रदेश की दीवार तैयार होगी. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी की कहावत है.
उन्होंने कहा कि यहां पर मलीहाबाद के आम फेमस है, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, फिरोजाबाद का कांच चमक दिखाता है, आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र भी है. यहां सुबह बनारस तो शाम की अवध है, यहां की राम की लीला है तो कृष्ण की रास भी है, मोदी ने कहा कि यहां IIT कानपुर है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी है. उन्होंने कहा कि देश के विकास में यूपी का आगे बढ़ना जरूरी है.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कुंभ को यूनेस्को ने मानवता की अनमोल धरोहर बताया है. अगले साल होने वाला कुंभ मेला यूपी सरकार के लिए बड़ा मौका है.
यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। योगी जी की सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग Policies बना कर काम किया जा रहा है: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/2jkbDjd3Bt
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन में, गेहूं के उत्पादन में, गन्ने के उत्पादन में, दूध के उत्पादन में, आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है. देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है.
पीएम मोदी बोले कि नंबर 1 और नंबर 2 के बीच कई और चीजों पर भी बात होनी चाहिए. यूपी में देश के ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है. यूपी के लोगों को प्रदेश को संभालने का श्रेय जाता है. योगी सरकार लगातार औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए फैसले कर रही है. अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उद्योगों को मंजूरी मिल रही है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी इकॉनोमी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन क्या यूपी सरकार इस लक्ष्य को महाराष्ट्र सरकार से पहले हासिल कर सकती है. योगी सरकार ने अपने सारे वादे पूरे करने की ओर कदम बढ़ा दिया है.
पीएम मोदी ने यूपी को 5 P का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि Potential + Policy + Planning+ Performance से ही Progress आती है. अब यूपी भी Super-Hit Performance देने के लिए तैयार है. पीएम ने कहा कि यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं. योगी जी की सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग Policies बना कर काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत केंद्र सरकार ने बिना बैंक गारंटी के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन दिया जा चुका है. यूपी में अब रेड टेप नहीं बल्कि रेड कार्पेट है. एक जिला, एक प्रोडक्ट की योजना गेम चेंजर साबित हो रही है. खेत से बाजार की दूरी को मिटाना ही सबसे बड़ी लक्ष्य है. हमें वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग का माहौल बनाना होगा.
3 साल में पैदा करेंगे 40 लाख रोजगार: CM योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि इस समिट का लक्ष्य यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उभारने का है, पीएम मोदी हमें विकास के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकास की राह में आगे बढ़ाना है तो रास्ता यूपी से ही होकर जाता है.
उन्होंने कहा कि इस समिट में हमारी मुख्य फोकस एग्रो, डेयरी, फूड प्रोसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े क्षेत्रों पर है. पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित किया है, प्रदेश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम किया है. हमारे प्रदेश में से 10 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लखनऊ में मेट्रो चल रही है. कानपुर-मेरठ में मेट्रो का काम चल रहा है, वहीं गोरखपुर और वाराणसी में भी मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जा रहा है.
प्रदेश में हम भारत सरकार के सहयोग से पॉवर फॉर योजना को लागू किया जा रहा है: #UPCM श्री #YogiAdityanath #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/DTrW4vPTc6
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
यूपी सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में 40 लाख रोजगारों का सृजन करना है. इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से सभी के घर में बिजली देने का काम किया जा रहा है. हमने 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है, वहीं इस कार्यक्रम में लगभग इतने ही एमओयू साइन हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी एमओयू साइन हो रहे हैं, उनकी समीक्षा मैं खुद करूंगा जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो.
हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में प्रदेश के अंदर 40 लाख रोजगार का सृजन करना है: #UPCM श्री #YogiAdityanath #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/H6g9SxFG0A
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
35000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप
उद्योगपति गौतम अडानी ने समिट में कहा कि पीएम मोदी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत गुजरात में रहते हुए की. जिसके बाद देश के कई राज्यों ने इस प्रकार के कार्यक्रम किए हैं. गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ग्रुप यूपी में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क, लोजिस्टिक पार्क खोलेगा. उन्होंने कहा कि यूपी में हमारा लक्ष्य सोलर पावर स्टेशन खोलने का प्लान है, साथ ही मेट्रो बनाने और यूनिवर्सिटी बनाने में भी निवेश करेंगे. अगले 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे.
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में अडानी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अदानी संबोधित किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/WkBiywNVnL
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
मुकेश अंबानी बोले- यूपी को मिला कर्मयोगी
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि मैंने आजतक इस तरह किसी कार्यक्रम के लिए राजधानी को सजे हुए नहीं देखा. हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी को योगी आदित्यनाथ जैसा कर्मयोगी सीएम मिला है, जो विकास में आगे बढ़ेगा. अगर यूपी विकास में आगे बढ़ेगा तो कोई भी ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं, जियो यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर चुका है. दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा.
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन श्री मुकेश अंबानी संबोधित किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/6YdB9icpp2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
किए चार बड़े वादे
मुकेश अंबानी ने यहां चार बड़े ऐलान किए. अंबानी ने कहा कि जियो अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा. अगले दो महीनों में दो करोड़ जियो फोन यूपी को दिए जाएंगे. अगले तीन साल में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे. उन्होंने कहा कि गंगा हम सभी की मां है, हमारी कंपनी गंगा को साफ करने के लिए सरकार के साथ काम करना चाहती है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने #UPCM श्री #YogiAdityanath के साथ #UPInvestorsSummit में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन किया। pic.twitter.com/2YO0PP2IlU
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
कई अन्य ग्रुप ने भी किए बड़े ऐलान
आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कार्यक्रम में कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में यूपी में बिजनेस करने को आसान बनाया जा रहा है. उन्होंने यूपी में 25000 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया.
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिड़ला संबोधित किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/0GXyrAxHWa
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने कार्यक्रम कहा कि मेरी माता जी इसी प्रदेश की हैं, यूपी को सिर्फ अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से तुलना की जानी चाहिए. अगर जनसंख्या के आधार पर यूपी की तुलना किसी राज्य से नहीं की जाती है तो इसके लक्ष्य भी अलग तरीके से तय होने चाहिए. हम वाराणसी में भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे.
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन श्री आनंद महिंद्रा संबोधित किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/omW7ZYy6NE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
टाटा ग्रुप के एन. चंद्रशेखरन ने कार्यक्रम में ऐलान किया है कि टाटा ग्रुप 30,000 लोगों के लिए नया कैंपस बनाएगा. इसके अलावा वाराणसी में भी जल्द ही आईटी सेंटर की शुरुआत करेंगे. मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में की. उन्होंने मॉरीश को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद किया.
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में टाटा संस के चेयरमैन श्री एन.चंद्रशेखरन संबोधित किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/grYymjcJAN
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
#UPInvestorsSummit के उद्घाटन सत्र में प्रतिभाग करने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन श्री मुकेश अंबानी, अडानी समूह के चैयरमेन श्री गौतम अडानी, महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन श्री आनंद महिंद्रा, बिड़ला समूह के चैयरमेन श्री कुमार मंगलम बिड़ला व जी समूह के चैयरमेन श्री सुभाष चंद्रा पहुंचे। pic.twitter.com/6mISvxnDQW
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
योगी सरकार के सत्ता में एक साल पूरा होने से ठीक पहले आयोजित हो रहे इस समिट पर देशभर की नज़रें टिकी हैं. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाइक समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लखनऊ आगमन पर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/slYYMdopuN
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में जाने से पहले सुबह ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
Will be in Lucknow today, to take part in the UP Investors Summit, which will showcase the rich potential of UP to attract top quality investment. Under CM @myogiadityanath Ji, the state’s progress journey has got a strong impetus. @InvestInUp
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2018
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, मैं प्रदेश की जनता की तरफ से आपका #UPInvestorsSummit2018 में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ। आपकी उपस्थिति से हमें न सिर्फ ऊर्जा मिल रही है बल्कि हम गौरवान्वित भी हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 21, 2018
माना जा रहा है कि 2 दिन के इस आयोजन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू (MoU) साइन होंगे. गुजरात मॉडल के वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर योगी सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट का सपना देखा है.
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की प्रेसीडेंट और अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने संबोधित किया। #UPInvestorsSummit pic.twitter.com/FlPDPQHqge
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 21, 2018
समिट में दुनिया के 9 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा देशभर के तमाम बड़े उद्योगपति भी इसमें शिरकत कर रहे हैं. समिट में 18 केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल हुए. इस समिट में जापान, नीदरलैंड व मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग ले रहे हैं.
लखनऊ की जोरदार सजावट
शानदार आयोजन के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां दिखाई दे रही है. बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए हैं. एयरपोर्ट से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक तकरीबन 25 किलोमीटर के रास्ते को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है.
पार्कों का किया गया रंग-रोगन
साफ-सफाई का खास इंतजाम किया जा गया है. मायावती के बनाए तमाम पार्क को फिर से रंग-रोगन किया गया और नए तरीके से सजाया गया है ताकि शहर में आने वाले उद्योगपतियों को लुभाया जा सके.
PM के बाद राष्ट्रपति भी आएंगे
सुरक्षा व्यवस्था पर एडीजी (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर वीवीआईपी सुरक्षा के साथ-साथ बड़े उद्योगपतियों के चार्टर्ड प्लेन के लिए अलग से तैयारी की जा रही है.
उनके मुताबिक यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में इतने बड़े समिट का आयोजित हो रहा है, जिसमें शुरुआती दिन पहले प्रधानमंत्री और दूसरे दिन राष्ट्रपति शिरकत करेंगे. ऐसे में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समिट की तैयारियों को लेकर निजी तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं ताकि राज्य में बड़ी संख्या में निवेश आ सके. उन्होंने कहा कि 2 दिनों के समिट में 14 सत्र रखे गए हैं और इन सभी सत्र में यूपी में होने वाले निवेश पर चर्चा होगी और कई एमओयू पर साइन किए जाएंगे.