उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई. इस समिट में करीब 5 हजार उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया. इस समिट में हिस्सा लेने आए रैडिको खेतान के चेयरमैन डॉ. ललित खेतान ने कहा, 'नीरव मोदी का मामला आंख खोलने वाला है. इससे इंडस्ट्री में भी एक सुचिता आएगी और जो इस तरह के लोग हैं वह फ्रॉड करने से डरेंगे.'
ललित खेतान ने आगे कहा, 'योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही बेहतरीन इन्वेस्टर समिट आयोजित किया है. जिस तरीके से इन्होंने बड़े उद्योगपतियों को लुभाने के लिए तैयारियां की और जिस तरीके की पॉलिसी चेंज कर रहे हैं ये इन्वेस्टर समिट का सबसे पॉजिटिव पक्ष हैं.'
खेतान ने कहा- 'बड़े उद्योगपतिय जैसे, अंबानी, अडानी, आदित्य बिरला जैसे लोगों की बातों का बहुत वजन होता है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के इस इंवेस्टर्स समिट के बारे में बड़ी बातें कही हैं. लगता है कि यहां बड़ा पूंजी निवेश होगा.'
ललित खेतान ने नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कहा- 'बैंकों में पिछले काफी समय से इस तरह के लोन दिए जा रहे थे. पिछली सरकारों में बहुत ज्यादा बांटे गए. सरकार अब पॉलिसी बदल रही है और सख्ती भी दिखा रही है. इससे इंडस्ट्री पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.'
वहीं, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा- यूपी में इस समय बहुत बेहतर माहौल दिखाई दे रहा है. 18% देश की आबादी यहां रहती है और यह अभी पूरी तरीके से उद्योगपतियों के लिए उपजाऊ जमीन है. सरकार जिस तरीके से उद्योगपतियों को खुद बुला रही है इसका बहुत फर्क पड़ेगा. हम यहां बड़े पैमाने पर निवेश करने जा रहे हैं.
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा- 'उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेहतर माहौल दिखाई दे रहा है. हम पहले से यहां पर अस्पतालों की संभावनाएं तलाश रहे थे. मेदांता हम खोल रहे हैं और बड़े निवेश यहां आएंगे.'