scorecardresearch
 

UP में 12 IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए चार जिले के कप्तान

अशोक कुमार-तृतीय को जौनपुर, आलोक प्रियदर्शी को अंबेडकरनगर, अमित कुमार प्रथम को हरदोई और विक्रांतवीर को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश में 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. चार जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. अशोक कुमार-तृतीय को जौनपुर, आलोक प्रियदर्शी को अंबेडकरनगर, अमित कुमार प्रथम को हरदोई और विक्रांतवीर को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा रवीना त्यागी को एसपी सीबीसीआईडी कानपुर और कमलेश्वरी चंद को एसपी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ बनाया गया है.

रवीना त्यागी को कानपुर में सीबीसीआईडी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कलेश्वरी चंद को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ में पुलिस अधीक्ष का पद दिया गया है. अपर्णा गुप्ता को कानपुर नगर, दक्षिणी क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अंकुर अग्रवाल गौतम बुद्ध नगर के सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बनाए गए हैं.

रवि शंकर छवि को लखनऊ के वुमेन पॉवर लाइन में बतौर पुलिस अधीक्षक भेजा गया है. अशोक कुमार जौनपुर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. ऐसे ही वीरेंद्र कुमार मिश्र को लखनऊ में सतर्कता विभाग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आलोक प्रियदर्शी अंबेडकर नगर, अमित कुमार हरदोई, विक्रांतवीर उन्नाव, माधव प्रसाद वर्मा लखनऊ के अधीक्षक बनाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement