scorecardresearch
 

यूपी: कच्‍छा बनियानधारी गिरोह ने राष्‍ट्रीय फुटबॉलर की हत्‍या की

यूपी में कानून व्‍यवस्‍था को कड़ी चुनौती देते हुए 'कच्‍छा बनियानधारी' गिरोह ने लाखों की डकैती के साथ ही राष्‍ट्रीय फुटबॉलर समेत दो की हत्‍या कर दी है. एटा में हुई इस घटना में फुटबॉलर के घर के तीन अन्‍य सदस्‍य घायल हो गए, जबकि सूचना के बाद भी पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
पुलिस द्वारा बरामद दोनों लाश
पुलिस द्वारा बरामद दोनों लाश

यूपी में कानून व्‍यवस्‍था को कड़ी चुनौती देते हुए 'कच्‍छा बनियानधारी' गिरोह ने लाखों की डकैती के साथ ही राष्‍ट्रीय फुटबॉलर समेत दो की हत्‍या कर दी है. एटा में हुई इस घटना में फुटबॉलर के घर के तीन अन्‍य सदस्‍य घायल हो गए, जबकि सूचना के बाद भी पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने फुटबॉलर इकबाल के घर पर धावा बोला. गिरोह ने पहले तो बंदूक के बल पर इकबाल और उसके पूरे परिवार को बंधक बना लिया और लूटपाट किया, वहीं इसका विरोध करने पर उन्‍होंने बाद में इकबाल और उसके मौसा को मौत के घाट उतार दिया. इस क्रम में इकबाल की पत्‍नी और दो अन्‍य सदस्‍य भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बताया जाता है कि अपराधियों के लूटपाट कर फरार हो जाने के बाद जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो वह भी करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची. परिजनों के मुताबिक, रात मैं दस बारह लोग आए थे और लाखों लूट कर ले गए. मरपीट की और दो की हत्‍या कर दी.

Advertisement
Advertisement