scorecardresearch
 

कानपुर में हिंसा से पहले बोतलों में बांटा गया पेट्रोल, प्रशासन ने पंप का लाइसेंस सस्पेंड किया

कानपुर में हिंसा के बाद जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि आसपास के पेट्रोल पंपों की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि हिंसा के वक्त पेट्रोल बम कहां से आए. जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो आशंका सही निकली.

Advertisement
X
बोतलों में पेट्रोल बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है.
बोतलों में पेट्रोल बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल दिए जाने की फुटेज सामने आई
  • कानपुर में 3 जून को बेकनगंज इलाके में हिंसा हुई थी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे और कुछ ही देर में हिंसा भड़क गई थी. दोनों पक्षों की तरफ से पथराव किया गया. मामला बेकनगंज का है. यहां दुकानें बंद कराने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी. इस घटना के बाद सरकार एक्शन मोड में है. मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इंडिया टुडे को घटना से जुड़े एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें हिंसा से पहले बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा है.

Advertisement

मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन ने बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा में उपद्रवियों ने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था. हिंसा के दौरान कई पेट्रोल बम फेंके गए थे. जांच के बाद पता चला कि हिंसा से ठीक पहले पेट्रोल पंपों से पेट्रोल खरीदा गया था.

जानकारी के मुताबिक, हिंसा के बाद जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि आसपास के पेट्रोल पंपों की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि हिंसा के वक्त पेट्रोल बम कहां से आए और किसी पेट्रोल पंप वाले ने खुले में पेट्रोल तो बेचा है. जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो आशंका सही निकली. 

जांच के दौरान डिप्टी हॉल्ट स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा बोतल में पेट्रोल दिया गया था. घटना के संबंध में 2 और 3 जून के वीडियो शेयर किए गए हैं. 

Advertisement

कानपुर में 3 जून की दोपहर 3 बजे भड़की हिंसा थी

बताते चलें कि बोतलों में पेट्रोल बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है. लापरवाही सामने आने पर पेट्रोल पंप के लाइसेंस को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, कानपुर पुलिस आयुक्त ने उन पेट्रोल पंपों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है, जिन्होंने बोतलों में पेट्रोल बेचा था. उपद्रवियों ने पेट्रोल का हिंसा में इस्तेमाल किया था. सूत्रों का कहना है कि बोतल में पेट्रोल ले रहे लोगों की सीसीटीवी से पहचान की जा रही है. उसके बाद जल्द ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

Advertisement
Advertisement