scorecardresearch
 

कानपुर में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 20 नए मरीज, कुल 185 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके मरीजों की संख्या 185 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या जहां 173 है, वहीं कोविड-19 महामारी की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Advertisement
X
देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले (फोटो-PTI)
देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले (फोटो-PTI)

Advertisement

  • कानपुर में अब तक 185 लोग हो चुके हैं संक्रमित
  • 3 लोगों की मौत, 9 लोग ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. कानपुर में भी कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यहां एक साथ फिर 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण का प्रभाव कानपुर के मुन्ना पुरवा और कर्नलगंज इलाके में ज्यादा है.

दस संक्रमित मरीज मुन्नापुरवा से हैं, वहीं दस कोरोना संक्रमित मरीज कर्नलगंज से हैं. 20 महिलाओं का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 13 महिलाएं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. कानपुर में पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

कानपुर में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. पुलिस विभाग भी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहा है. यहां एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कानपुर में अब तक 185 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

9 लोग इलाज के बाद हुए ठीक

कानपुर में कोरोना वायरस के कुल 173 एक्टिव केस हैं. तीन लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस से कानपुर में कुल 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं. ठीक हो चुके लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह जानकारी कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने दी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यूपी में अब तक 27 लोगों की हो चुकी है मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. राज्य में लॉकडाउन लागू है लेकिन संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1843 तक पहुंच गई है. 289 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, वहीं 29 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. सूबे के 58 जिलों में कोरोना का प्रकोप फैला है जबकि 10 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में अब तक 824 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. कुल पुष्ट मामलों की संख्या 26,496 है. कोरोना के एक्टिव केस 19,868 हैं, वहीं 5,803 लोग ठीक हो गए गए हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 824 पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement