scorecardresearch
 

200 फीट का पुष्पक विमान, 6 हजार भगवान राम... कानपुर में VHP के 'राम महोत्सव' की जबरदस्त तैयारी

कानपुर में दुनिया का सबसे बड़ा राम महोत्सव होने जा रहा है, जिसमें 200 फीट का पुष्पक विमान में 6 हजार भगवान राम बैठेंगे और 1100 हनुमान मौजूद रहेंगे. इस राम महोत्सव का आयोजन विश्व हिंदू परिषद कर रही है.

Advertisement
X
200 फीट का पुष्पक विमान बनाया जा रहा है
200 फीट का पुष्पक विमान बनाया जा रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निराला नगर ग्राउंड पर होगा राम महोत्सव
  • विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजन

6 हजार भगवान राम, 1100 हनुमान और 200 फीट का पुष्पक विमान. उत्तर प्रदेश के कानपुर में दुनिया का सबसे बड़ा राम महोत्सव होने जा रहा है. विश्व हिन्दू परिषद के इस विशाल और विराट कार्यक्रम की तैयारी कानपुर में पूरे जोर-शोर पर है. इसमें वीएचपी के बड़े नेताओ के साथ साध्वी ऋतम्भरा भी भाग लेंगी. इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. 

Advertisement

कानपूर के निराला नगर ग्राउंड में 17 अप्रैल को विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) दुनिया का सबसे बड़ा राम महोत्सव कराने जा रही है, जिसमें लाखों लोग हिस्ला लेंगे. इसका सबसे बड़ा आकर्षण यहां बन रहा पुष्पक विमान है. इसमें बैठने के लिए देश के अलग-अलग कोने से 6 हजार भगवान राम आ रहे हैं, जो अलग-अलग जाति और सम्प्रदाय से चुने गए हैं.

कार्यक्रम की तैयारी में लगे विश्व हिन्दू परिषद् के संगठन मंत्री मधुराम का कहना है, 'इसमें विश्व हिन्दू परिषद् के बड़े नेता भैयाजी जोशी, साध्वी ऋतम्भरा भाग लेने आ रही हैं. इस दौरान 6 हजार भगवान राम और 1100 हनुमान जब एक साथ पुष्पक विमान में बैठेंगे तो उसकी छटा ही निराली होगी. इस महोत्सव से हिन्दू राष्ट्र मजबूत होगा.'

यह कार्यक्रम उसी निराला नगर ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली रैली की थी. इस राम महोत्सव के लिए विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य देश के सभी धर्म नगरी और मंदिरों में महीनों से प्रचार कर रहे हैं. कानपुर में इसकी तैयारियों को देखने के लिए बीजेपी के नेता और विधायक भी पहुंच रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का तो मानना है कि ये आयोजन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा, क्योंकि एक साथ इतने भगवान राम कभी किसी महोत्सव में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि शहर के सभी लोगों को अपने बच्चों के साथ इसमें आना चाहिए, इसमें शामिल होने वाले हर व्यक्ति पर अयोध्या से लाया गया पवित्र सरयू का जल छिड़का जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement