यूपी के बागपत में इरशाद के साथ उसके ही समुदाय के लोगों ने मारपीट की. आरोप के मुताबिक, इरशाद धर्म की दीवार तोड़कर कांवड़ यात्रा पर गया और जल अपने घर लेकर आया था. उसका ये कदम कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इरशाद के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने इसे अभी आपसी विवाद बताया है.
इरशाद ने कहा, मैं जल लाने हरिद्वार गया था, जब मैं वापस आया तो मेरे समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मेरे साथ मारपीट की.
बड़ौत के सर्किल ऑफिसर आरके कुशवाहा ने बताया, हमे पता चला कि कांवड़ यात्रा को लेकर विवाद नहीं हुआ बल्कि ये दो पड़ोसियों का निजी विवाद है. हमें शिकायत मिली है. हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
RK Kushwaha, Circle Officer, Baraut: There was no issue of Kaanwar or bringing water, it was a personal dispute between nieghbours. Complaint over brawl has been received, case is being registered. (2.8.19) pic.twitter.com/7LMu0VHzrf
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2019
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए बनाए गए कांवड़ कैंप का जायजा लिया था. इस दौरान सीएम के साथ कांवड़ शिविर पहुंचे सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.
विधायक हाजी इशराक खान ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जीटी रोड पर दिलशाद गार्डन स्थित कांवड़ शिविर में शिव भक्त कांवड़ियों के हाथ-पैर दबाए. इसके अलावा विधायक ने कांवड़ियों के साथ अपने दोनों हाथ उठाकर बम-बम भोले और जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए.