scorecardresearch
 

UP: किसानों के लिए कल्याण मिशन की शुरुआत, कल सीएम योगी लखनऊ में करेंगे मेले का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन होगा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के लिए कल्याण मिशन की शुरुआत
  • सीएम योगी लखनऊ में करेंगे मेले का उद्घाटन
  • किसानों को भी संबोधित करेंगे योगी

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन होगा. मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 11 बजे करेंगे. मेले के उद्घाटन के बाद सीएम योगी किसानों को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में 15 हजार किसान शामिल होंगे. साथ ही मेले में किसानों की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि किसान सम्मेलन की शुरुआत बरेली, अयोध्या और लखनऊ के मोहनलाल गंज में हो चुकी है. वहीं, अन्य मंत्री अपने अपने जिलों में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. 

देखें आजतक LIVE TV

वहीं, दूसरी तरफ देशभर में किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.  किसानों के विरोध प्रदर्शन को 40 दिन से अधिक हो गए हैं, इस दौरान सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. 8 जनवरी को एक बार फिर किसान और केंद्र सरकार  बातचीत करेंगे. 

कड़ाके की ठंड़ में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ठंड का मुकाबला तो किसान कर ही रहे हैं, लेकिन बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हाल ही में टिकरी और कुंडली बॉर्डर पर 24 घंटे के अंदर प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की मौत हो गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement