योगी सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कुशीनगर का स्वास्थ्य महकमा सुधरने को तैयार नहीं है. जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी पूरी सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे हैं. अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी इस कदर लापरवाह हैं कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर पड़ा तड़प रहा है और कोई स्वास्थ्यकर्मी वहां मौजूद नहीं है.
इतना ही सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि घायल व्यक्ति के बगल में आवारा कुत्ता घूम रहा है और खून को चाट रहा है. इस दौरान इमरजेंसी में ना तो कोई चिकित्सक मौजूद है और ना ही कोई कर्मचारी. जिला अस्पताल का यह साल पूरी सरकार की साख पर बट्टा लगा रहा है. फर्श पर पड़े घायल व्यक्ति और आवारा कुत्ते द्वारा खून चाटने का वीडियो एक नवम्बर का बताया जा रहा है.
जिला अस्पताल का शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जांच कराने की बात कर रहे हैं. कुशीनगर के जिला अस्पताल के वायरल वीडियो ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करने के साथ ही मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है. एक नवंबर की रात का वायरल वीडियो स्वास्थ्यकर्मियों की संवेदनहीन को दिखाने के लिए काफी है.
दुर्घटना में घायल होने के बाद इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर पड़े मरीज को कोई इलाज मिलना तो दूर उसके पास आवारा कुत्ता चहलकदमी करते हुये खून चाट रहा है. गंभीर मरीजों के तत्काल इलाज के लिए बने इमरजेंसी में कोई स्वास्थ्यकर्मी भी नहीं दिखाई दे रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पूरे मामले की जांच करने और जिम्मेदार पर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं.