उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवती ने गैंगरेप और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप लगाया है. मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उसे करीब 6 महीने तक आगरा में बंधक बना कर रखा गया. इस दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई.
दरअसल, पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वो मेरठ के एक फोटो दुकान में नौकरी करती थी. करीब 8 महीने पहले गांव के ही एक अध्यापक ने उसे मनीष गौड़ नाम के एक युवक से मिलाया. पीड़ित लड़की को बताया गया कि मनीष एक बड़ा बिजनेस मैन है और आगरा में उसकी कई फैक्ट्रियां हैं. युवती का आरोप है कि मनीष उसे नौकर दिलाने के बहाने आगरा ले गया जहां उसे बंधक बना कर रख लिया गया. इस दौरान मनीष और उसके भांजे पीयूष ने उसका रेप किया और धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
करीब दो महीने पहले मौका पा कर पीड़ित लड़की भाग कर वापस मेरठ आ गई. आरोपियों के डर से पीड़ित युवती करीब 2 महीने तक चुप रही लेकिन जब सब्र का बांध टूट गया तो उसे अपनी आपबीती पुलिस को बताई. पुलिस ने तुंरत रेप का मामला दर्ज कर लिया, हालांकि पुलिस ने एफआईआर में धर्म परिवर्तन की शिकायत नहीं किए जाने की बात कही है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.