scorecardresearch
 

यूपी के ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत, SP-कांग्रेस का सरकार पर हमला

यूपी के ललितपुर में शुक्रवार को दो दिनों से खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत हो गई. इसको लेकर कांग्रेस और सपा ने सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाइन में लगे किसान की मौत
  • कांग्रेस बोली- सरकार को लगेगा पाप

यूपी के ललितपुर में शुक्रवार को दो दिनों से खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत हो गई. इसको लेकर कांग्रेस और सपा ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि खाद लेने के लिए ललितपुर में लाइन में लगे-लगे किसानों की मृत्यु हो रही है. किसान दो दिनों से लाइन में लगा था. खाद की किल्लत पूरे देश और प्रदेश में हो रही है और लाठियां चल रही हैं. 

Advertisement

कांग्रेस ने कहा, ''खाद न मिलने की वजह से लोगों की मृत्यु हो रही है, लेकिन मोदी और योगी सरकार जश्न मनाने में लगी हुई है. नगाड़े पीटे जा रहे हैं और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं बड़ी-बड़ी बातें भी की जा रही हैं लेकिन किसानों के न तो काले कानून वापस लिए जा रहे हैं और न ही किसानों को समय से खाद दी ज रही है.''

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा, ''मोदी जी और योगी जी किसानों को अगर दुखी करेंगे तो आपको पाप लगेगा. किसानों को खाद मुहैया करवाई जाए और उनकी फसल का उचित मूल्य दिया जाना चाहिए. गन्ने का बकाया भी दीजिए. साथ ही साथ इस किसान की हुई मृत्यु के लिए माफी मांगिए और मुआवजा दीजिए.''

सपा का भी योगी सरकार पर हमला

वहीं, इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी की सरकार से उत्तर प्रदेश में किसान बुरी तरह से परेशान है. किसानों को खाद मिल नहीं रही है और  ललितपुर में किसान खाद के लिए लाइन लगाकर खड़ा रहा और खड़े-खड़े होते होते इतनी देर हो गई कि उसकी मौत हो गई. सोचिए कि अगर खाद लेने के लिए किसानों को इतनी देर लाइन लगाते लगाते मौत हो जा रही है तो इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. किसान बेचारा दर्द झेल रहा, लेकिन कोई बात नहीं 2022 में किसान वोट के माध्यम से बीजेपी को करारा जवाब देगी.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement