विदेश से अपना स्टडी टूर खत्म करके अखिलेश सरकार के मंत्री लखनऊ वापस आ गए. मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले नगर विकास मंत्री आजम खान ने लखनऊ में मीडिया को विदेश में स्टडी टूर के दौरान हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने स्टडी टूर पर मीडिया द्वारा चलाई गई खबरों के लिए भी तीखे हमले किए.
आजम खान ने कहा कि मीडिया ने मंत्रियों के स्टडी टूर को विदेशों में अय्याशी का नाम दिया, जो कि निहायत आपत्तिजनक है. आजम खान के मुताबिक, मीडिया द्वारा डेलिगेशन का पीछा करने से विदेशों में भारत की छवि भी खराब हुई है.
आजम खान ने विदेश दौरे में हुए विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों की फोटो भी मीडिया को दिखाते हुए उनके बारे में जानकारी दी. साथ ही मीडिया से पूछा कि किस फोटो में अय्याशी हो रही है? आजम खान का कहना है कि भारत के बहुत-से लोग उनसे विदेश में मिले. मिलने वालों ने भी यह जानना चाहा कि आपने किस वक्त अय्याशी की, क्योंकि ये लफ्ज काफी घटिया है.
आजम ने कहा, 'जिस तरह दिल्ली से ही आप बंधुओं और कैमरों ने हमारा पीछा किया, उससे मुझे चोट लग गई. मेरी नाक से खून निकलने लगा.'
उन्होंने कहा, 'एक बार मैं गाड़ी से जैसे ही उतरा, मुझे टायलेट जाना था. अगर मैं खड़ा रह जाता, तो पता नहीं एक इंग्लिश चैनल वाले क्या दिखा देते. हमें धक्के दिए जा रहे थे.'