scorecardresearch
 

'UP पंचायत आज तक' के मंच से निकले ये 10 बड़े बयान...

अपने भतीजे अखिलेश के साथ तनातनी को लेकर चर्चा में चल रहे श‍िवपाल यादव ने साफ कहा कि यूपी चुनाव के लिए सपा का चेहरा अखिलेश होंगे, लेकिन अंतिम फैसले पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव लेंगे.

Advertisement
X
विनय कटियार, श‍िवपाल यादव और कमाल अख्तर खान
विनय कटियार, श‍िवपाल यादव और कमाल अख्तर खान

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले आयोजित किए गए आज तक खास के खास कार्यक्रम 'पंचायत आज तक' के मंच से कई नई और बड़ी बातें निकल कर सामने आई हैं. सपा नेता श‍िवपाल यादव ने साफ कर दिया कि कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय लगभग तय है तो बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन उनकी पार्टी ने नहीं चलाया. जानिए पंचायत आज तक के मंच से निकलीं 10 बड़ी बातें...

1. सपा का चेहरा अख‍िलेश होंगे, फैसले मुलायम लेंगे
अपने भतीजे अखिलेश के साथ तनातनी को लेकर चर्चा में चल रहे श‍िवपाल यादव ने साफ कहा कि यूपी चुनाव के लिए सपा का चेहरा अखिलेश होंगे, लेकिन अंतिम फैसले पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव लेंगे.

2. बीजेपी को सीएम का चेहरा घोष‍ित करने की जरूरत नहीं
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी को सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार तय है. इस पर विनय कटियार ने कहा कि उनकी पार्टी को सीएम का चेहरा घोष‍ित करने की जरूरत नहीं है. इस तरह का बयान यूपी के किसी बड़े बीजेपी नेता की तरफ से पहली बार आया है.

Advertisement

3. बीजेपी ने नहीं चलाया राम मंदिर आंदोलन
कटियार ने पंचायत आज तक के मंच से एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवाल पर कहा कि यह आंदोलन बीजेपी ने नहीं हम जैसे लोगों ने चलाया था.

4. कौमी एकता दल का सपा में विलय
पिछली बार अख‍िलेश के विरोध के चलते कौमी एकता दल का सपा में विलय नहीं हो पाया था. लेकिन उनके चाचा श‍िवपाल ने साफ कहा कि सपा में कौमी एकता दल का विलय लगभग तय है, इस पर सिर्फ मुलायम सिंह को अंतिम फैसला लेना है.

5. गोरक्षकों को लेकर पीएम मोदी के उलट बयान
कटियार ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी खुलकर असहमति जताई कि गौ रक्षा के नाम पर ज्यादातर लोग गोरखधंधे में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में 95 फीसदी लोग गाय से प्यार करने वाले हैं.

6. आबादी ज्यादा, इसलिए क्राइम ज्यादा
अख‍िलेश सरकार के मंत्री कमाल अख्तर से पूछा गया कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराध की घटनाएं हुई हैं तो उनका जवाब था कि ऐसा इसलिए कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. जबकि अभी तक सपा के नेता यूपी में सबसे ज्यादा क्राइम होने के आंकड़ों को नकारते रहे हैं.

Advertisement

7. प्रियंका गांधी की तस्वीर 15 सालों में काफी बदल चुकी है
विनय कटियार से जब ये पूछा गया कि अब कांग्रेस पार्टी अपने बैनर पोस्टर में वोट मांगने के लिए रायबरेली और अमेठी के बाहर भी प्रियंका गांधी की फोटो का इस्तेमाल करेगी. इसका जवाब विनय कटियार ने तपाक से दिया और कहा कि 15 सालों में प्रियंका की तस्वीर भी काफी बदल चुकी है, इसलिए अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. प्रियंका को लेकर इस तरह का बयान पहली बार सामने आया है.

8. विकास की राहत में राम मंदिर न बने रोड़ा
कट्टर हिंदुत्व की छवि वाली केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को कानपुर में 'आज तक' की पंचायत में राम मंदिर को लेकर एक नई बात कह दी. अपनी छवि के उलट उन्होंने कहा की राम मंदिर के मुद्दे को विकास के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया जा सकता.

9. साध्वी ने रामजादे वाले बयान पर जताया अफसोस
साध्वी निरंजन ज्योति रामजादे को लेकर उनका बयान बेहद सुर्खियों में रहा था. इसकी वजह से बीजेपी को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. लेकिन 'आज तक' के इस कार्यक्रम में जब उनसे इस विवादास्पद बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना लाग लपेट कहा कि उनका यह बयान गलत था और उन्हें ऐसी भाषा के इस्तेमाल करने का अफसोस है.

Advertisement

10. कटियार को राम मंदिर जल्द बनने की उम्मीद नहीं
अयोध्या में राम मंदिर बनने के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर आस्था का सवाल है, लेकिन वर्तमान में जो हालत हैं उसे देख कर उन्हें नहीं लगता कि बहुत जल्दी वहां पर मंदिर बन पाएगा.

Advertisement
Advertisement