scorecardresearch
 

यूपी में गुंडाराज: शराब माफिया ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, DSP घायल

मायावती यूं ही नहीं कहतीं कि उत्तर प्रदेश में 'गुंडाराज' है. प्रदेश में गुंडाराज का एक और नमूना सामने आया है. यूपी के हापुड़ में शराब माफिया के गुंडों ने डीएसपी पर जानलेवा हमला किया.

Advertisement
X
यूपी में गुंडाराज
यूपी में गुंडाराज

मायावती यूं ही नहीं कहतीं कि उत्तर प्रदेश में 'गुंडाराज' है. प्रदेश में गुंडाराज का एक और नमूना सामने आया है. यूपी के हापुड़ में शराब माफिया के गुंडों ने डीएसपी पर जानलेवा हमला किया. डीएसपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डीएसपी शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए छापेमारी कर रहे थे.

Advertisement

पिलखुआ के डीएसपी अमित नागर को सूचना मिली थी कि गांव अतरोली में शराब माफिया के गुर्गे अवैध शराब लेकर आए हैं. डीएसपी नागर को ये खबर आबकारी अधिकारी अजय यादव ने सूचना दी थी. दोनों ही अधिकारी पुलिस दल-बल के साथ दबिश डालने गए, लेकिन शराब माफिया के गुर्गे पुलिस वालों पर भी भारी पड़ गए.

पहले तो शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की और फिर लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में डीएसपी नागर समेत कुछ पुलिस वालों को सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं.

शराब माफिया की दबंगई का आलम देखिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शराब माफिया के गुर्गों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. हालांकि डीएसपी पर हमले की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बड़े अफसरों ने फौरन ही डीएसपी की खबर ली और जख्मी डीएसपी अमित नागर को अस्पताल भेजने का इंतजाम किया गया.

Advertisement

डीएसपी अमित नागर को जख्मी करने के बाद शराब माफिया और उसके गुर्गे मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन इस घटना से एक बार फिर यूपी की अखिलेश सरकार में बदमाशों के बुलंद हौसले जगजाहिर कर दिए हैं. सवाल ये है कि अगर अखिलेश राज में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement