नागरिकता कानून को लेकर देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. यहां प्रदर्शनकारियों ने इंडिया टुडे की गाड़ी को निशाना बनाया. इंडिया टुडे की ओवी वैन को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया. इसके साथ ही तमाम मीडिया संस्थान की गाड़ियों को निशाना बनाया गया.
Lucknow: Protest against #CitizenshipAct turns violent in Hazratganj. Protesters pelted stones, Police resorted to lathi charge. A media OB van has also been set ablaze. pic.twitter.com/1W8LVdwvov
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी पत्थरबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में कुछ पत्रकारों को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले दागे.
CAA के विरोध में देश में भड़की हिंसा, शबाना आजमी ने की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और कई जगहों पर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की. इससे बचने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने मीडिया ओबी वैन भी को आग के हवाले कर दिया.
SSP Lucknow, in Husainabad: Situation is under control now. Mob had turned violent but force didn't lose their patience. Mob has been dispersed forcefully so that there is no loss of life or property. The force is now being moved to other location. 40-50 arrested across the dist. pic.twitter.com/ulLZuFFBqg
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
हजरतगंज में बड़ी हिंसा की खबर है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. हालातका जायजा लेने के लिए प्रदेश के डीजीपी ओपीसिंह खुद हजरतगंज पहुंचे. बाद में लखनऊ के एसएसपी ने हुसैनाबाद में बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
एसएसपी ने कहा कि भीड़ हिंसक हो गई थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपना धैर्य बनाए रखा. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया. इस कार्रवाई में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस की टुकड़ी को अन्य इलाकों में रवाना कर दिया गया है. पूरे जिले में 40-50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.