समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से छूटकर एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. उनके जेल से छूटने के बाद यूपी की सियासत भी गरमा गई है. प्रसपा नेता शिवपाल यादव की आजम से नजकीदियां और सीक्रेट मीटिंग से चर्चाओं का बाजार भी गरम है. इस बीच, मंगलवार को सपा नेता आजम खान ने लखनऊ में मीडिया से खुलकर बातचीत की. उन्होंने ईडी जांच, कपिल सिब्बल समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखा.
आजम खान ने सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा- अभी मेरा स्वास्थ्य अच्छा नहीं है. कमजोरी है और खड़े होने में भी परेशानी होती है, लेकिन सदन के लिए चुना गया हूं तो सदन जरूर आऊंगा.
मेरा जहाज भी काफी है: आजम खान
आजम खान ने शिवपाल यादव से मुलाकात पर कहा- शिवपालजी से मुलाकात पहले भी हुई है और आगे भी होती रहेगी. सिर्फ उन्हीं से क्यों और भी लोगों से होगी. हां, लेकिन अभी तक मैंने एक लाइन खींच कर रखी थी, किसी भी कश्ती की तरफ नहीं गया. ना ही उस पर सवार हुआ, लेकिन अब दुआ-सलाम सभी से होना चाहिए. जब सब चाय-नाश्ता करते हैं साथ बैठकर तो क्या मैं नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अभी मैं किसी कश्ती की तरफ नहीं देख रहा हूं क्योंकि अभी मेरा जहाज ही काफी है. बता दें कि खबर है कि कल शिवपाल और आजम खान की गोपनीय मीटिंग हुई थी. आजम के सरकारी आवास कल शाम शिवपाल पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई. इस बैठक में राज्यसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है.
कपिल सिब्बल को सपा राज्यसभा भेजेगी तो मुझे खुशी होगी
आजम खान ने कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील कपिल सिब्बल के राज्यसभा जाने की चर्चा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि देखिए, अगर समाजवादी पार्टी कपिल सिब्बल को राज्य सभा भेजने की बात कर रही है तो अच्छी बात है. वो उसके लायक हैं. अगर कपिल सिब्बल राज्यसभा भेजे जाएंगे तो सबसे ज्यादा अगर किसी को खुशी होगी तो वह मुझे होगी.
मुलायम सिंह यादव पर नो कमेंट
आजम से जब पूछा गया कि मुलायम सिंह यादव ने कभी उनका हालचाल लिया. इस पर आजम बोले- देखिए, मुलायम सिंह यादव बहुत बड़े नेता हैं. उनके बारे में कुछ भी कमेंट करना ठीक नहीं समझता. वह अपने मर्जी के मालिक हैं. सब उनकी इसीलिए इज्जत करते हैं.
अखिलेश ने जेल में मुझसे मिलने की कोशिश की होगी
आजम से अखिलेश यादव को लेकर भी पूछा गया कि वो कभी उनसे जेल में नहीं मिले. इस पर आजम ने कहा कि अखिलेश यादव को लेकर मेरे अंदर कोई नाराजगी नहीं है. हो सकता है उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की हो, इसमें ना यकीन करने वाली कोई बात नहीं है. वह कोशिश किए होंगे.
मेरा तो सारा जहां ही घर है...
ईडी की जांच पर आजम ने कहा कि मैं 40 साल से यहां रह रहा हूं लेकिन यह अलग बात है कि ईडी ने मुझसे पूछा है कि दुनियाभर में आपके कितने होटल, कोठियां, बैंक बैलेंस और प्रॉपर्टी है. आजम ने कहा कि मेरा रहने को घर नहीं, सारा जहां हमारा है.
मैं रामपुर उपचुनाव में कंडीडेट नहीं रहूंगा
सदन में अखिलेश के साथ बैठने पर आजम ने कहा कि अगर यह फकीर किसी के साथ बैठ जाए तो वह फकीर ही कहलाएगा. एक्का नहीं कहलाएगा. रामपुर में लोकसभा के उपचुनाव पर आजम का कहना था कि मैं उपचुनाव में कैंडिडेट नहीं रहूंगा. बाकी कोई भी रहे. मुझे कोई दिक्कत नहीं और ना ही मुझे इसकी कोई जानकारी है. मैं अपनी हदों में और डिसिप्लिन में रहना सीख गया हूं.
मैं कोई गलत फैसला नहीं लेने जा रहा हूं
आजम ने कहा कि अगर किसी के जेहन में यह बात आ रही है कि मैं कोई डैमेज डिसीजन लेने वाला हूं और किसी को नुकसान पहुंचाने वाला हूं तो वह सही नहीं है. मेरे जो रिश्ते और नाते सभी से रहे हैं वह आगे भी रहेंगे.