scorecardresearch
 

लखनऊ हिंसा: CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाले 53 उपद्रवियों के लगे पोस्टर

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हिंसा हुई थी. इस बीच सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था. अब जिला प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की पहचाने के लिए शहर में पोस्टर लगाए हैं.

Advertisement
X
लखनऊ में लगे उपद्रवियों के पोस्टर (तस्वीर- आजतक)
लखनऊ में लगे उपद्रवियों के पोस्टर (तस्वीर- आजतक)

Advertisement

  • CAA: 19 दिसंबर को लखनऊ में भड़की थी हिंसा
  • उपद्रवियों की पहचान के लिए शहर में लगे पोस्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिसंबर में नागिरकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान उपद्रवियों ने लखनऊ में सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया था. अब जिला प्रशासन ने सीएए विरोधी उपद्रवियों की पहचाने के लिए शहर में पोस्टर लगाए हैं.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा में नुकसान की भरपाई के लिए तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 53 आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं. लखनऊ में 19 दिसंबर को सड़कों पर जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी.

इस हिंसा में निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों में ट्रांस गोमती के 13, हजरतगंज-24 और पुराने लखनऊ के 16 उपद्रवियों के पोस्टर लगाए गए हैं. हजरतगंज चौराहे समेत शहर के 12 से ज्यादा इलाकों में उपद्रवियों के पोस्ट लगाए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सपा ने पूछा- दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजा मिलेगा? योगी का जवाब- जी नहीं

लखनऊ में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर

प्रशासन द्वारा लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर 100 होर्डिंग्स लगाई गई हैं. इन होर्डिंग्स में 57 लोगों के नाम और पते उजागर किए गए हैं. जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि अगर तयशुदा वक्त में रिकवरी का पैसा नहीं चुकाया गया, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

lucknow-police_030620124014.jpgलखनऊ पुलिस की ओर से लगाए गए पोस्टर

यह भी पढ़ें: CAA प्रोटेस्ट: लखनऊ में नुकसान की रिकवरी के लिए योगी सरकार ने जारी किया आदेश

हसनगंज, हजरतगंज, कैसरबाग और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के 57 लोग अब तक चिन्हित किए जा चुके हैं. इन सब पर हिंसा फैलाने का आरोप है. इन लोगों के खिलाफ 1 करोड़ 55 लाख 62 हज़ार 537 रुपये की रिकवरी का आदेश जारी किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement