scorecardresearch
 

मेडिकल छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर क्‍लासमेट ने किया रेप, बनाई अश्‍लील क्लिपिंग

यूपी के मुरादाबाद में एक मेडिकल की छात्रा के साथ रेप और इस दौरान उसकी अश्‍लील वीडियो क्लिप बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा ने कॉलेज में साथ पढ़ने वाले अपने साथी पर शादी का झांसा देकर कश्‍मीर और गोवा घुमाने और इस दौरान रेप करने का आरोप लगया है. आरोपी द्वारा दूसरी जगह शादी की तैयारी की जानकारी होने पर छात्रा ने परिजनों को हाल बताया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.

Advertisement
X
(Symbolic Image)
(Symbolic Image)

यूपी के मुरादाबाद में एक मेडिकल की छात्रा के साथ रेप और इस दौरान उसकी अश्‍लील वीडियो क्लिप बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा ने कॉलेज में साथ पढ़ने वाले अपने साथी पर शादी का झांसा देकर कश्‍मीर और गोवा घुमाने और इस दौरान रेप करने का आरोप लगया है. वहीं, आरोपी द्वारा दूसरी जगह शादी की तैयारी की जानकारी होने पर छात्रा ने परिजनों को हाल बताया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक छात्रा फिरोजाबाद की रहने वाली है और मुरादाबाद के एक शैक्षिक संस्थान में एमबीबीएस कर रही है, वहीं आरोपी छात्र मोहित बागपत के एक शराब व्यवसायी का बेटा है. बाताया जाता है कि पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्‍यार हो गया और मोहित ने पीड़िता से शादी का वादा किया. इसके बाद आरोपी छात्रा को कश्मीर और गोवा घुमाने ले गया, जहां वहां उसके साथ रेप किया.

चुपके से बनाई अश्‍लील क्लिपिंग
छात्रा ने बताया कि फरवरी में उसे जानकारी मिली कि मोहित किसी दूसरी लडक़ी से शादी करने जा रहा है. ऐसे में जब उसने मोहित से इस ओर आपत्ति जताई तो वह भड़क गया और बताया कि उसने गोवा में उसकी अश्‍लील क्लिपिंग बनाई है. मोहित ने छात्रा को वीडियो क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी दी.

Advertisement

दूसरी ओर, क्लिपिंग की जानकारी मिलते ही छात्रा परेशान हो गई और उसने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद शुक्रवार को वह परिजनों के साथ डीआईजी दुर्गाचरण मिश्र से मिलने पहुंची. डीआईजी के नहीं मिलने पर परिजनों ने मोहित के खिलाफ शिकायती पत्र कार्यालय में दिया. डीआईजी के स्टाफ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
Advertisement