पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित के साथ बदसलूकी करने की घटना सामने आई है. यहां के परीक्षितगढ़ में न सिर्फ इस युवक के साथ मारपीत की गई बल्कि उससे जबरदस्ती भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी कराई गई.
घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ की है. यहां एक दलित युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की और उससे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मजबूर किया. इतना ही नहीं इस दलित युवक को खुद के लिए भी जातिसूचक शब्द कहलवाए गए.
आरोप है कि कुछ युवकों ने एक दलित लड़के को फोन कर उसके घर से बाहर बुलाया. फोन करने वाले तीन युवक दलित युवक को अपने साथ किसी अज्ञात जगह ले गए. आरोप है कि पहले दलित युवक को यहां शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ मारपीट की गई.
इतना ही नहीं मारने वाले युवकों ने दलित युवक को खुद के लिए जातिसूचक शब्द कहने के लिए भी विवश किया. ये दबंग यहीं नहीं रुके और बात संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर तक पहुंच गई. पिटाई करने वाले युवकों ने दलित युवक से अंबेडकर के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मजबूर किया. इसके बाद तीनों उसे युवक को छोड़कर वहां से चले गए.
दलित युवक के साथ बदसलूकी के इस घटनाक्रम का दबंगों ने वीडियो शूट भी किया. अब ये वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें दलित युवक के साथ बदसलूकी करते युवक नजर आ रहे हैं.
यह मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित युवक पड़ोसी हैं.