scorecardresearch
 

यूपी के व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे 1 लाख पोस्टकार्ड

यूपी के व्यापारी एक लाख रुपये से अधिक की खरीद-बिक्री के लिए पैन कार्ड धारक होना अनिवार्य किए जाने के खिलाफ हैं. वह इसे काला कानून मानते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लाख पोस्टकार्ड भेजकर अपना विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के व्यापारी एक लाख रुपये से अधिक की खरीद-बिक्री के लिए पैन कार्ड धारक होना अनिवार्य किए जाने के खिलाफ हैं. वह इसे काला कानून मानते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लाख पोस्टकार्ड भेजकर अपना विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है.

Advertisement

संदीप बंसल के नेतृत्व वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से विरोध जताने की नई शुरुआत 21 अप्रैल से की जाएगी. व्यापारी इससे पहले सांसदों को पत्र सौंप चुके हैं और सराफा बाजार बंद करके धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. लागू निर्णय पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए व्यापारी अब नई पहल करेंगे. जिससे कैबिनेट की आगामी बैठक में ही लागू निर्णय वापस लेने का ऐलान कराया जाए.

व्यापारी नेता संदीप बंसल ने बताया कि देशभर के व्यापारी प्रधानमंत्री मोदी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय के पते एक लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे पोस्टकार्ड पर पैन कार्ड की अनिवार्यता से व्यापारियों और आम जनता को होने वाली दिक्कतों का उल्लेख होगा.

उन्होंने कहा कि साथ ही प्रधानमंत्री से गुहार लगाई जाएगी कि केंद्र सरकार इस काले कानून को कैबिनेट की अगली बैठक में वापस लेने का ऐलान करे.

Advertisement

संगठन के मीडिया महामंत्री सुरेश छबलानी और नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में राजधानी लखनऊ से एक हजार पोस्टकार्ड एक सप्ताह के भीतर भेजे जाएंगे. इसके बाद संगठन की तरफ से अन्य जिलों से भी प्रतिनिधि बड़े पैमाने पर पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजेंगे. इन पोस्टकार्डो पर वायदा व्यापार और ऑनलाइन ट्रेडिंग को भी खत्म करने की मांग की जाएगी.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement