उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग पर एक महिला का अपहरण करने का आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि महिला के पिता ने मंत्री के बेटे पर ये आरोप लगाया है. पिता ने कहा कि मंत्री के बेटे अनुराग ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. पिता का ये भी आरोप है कि जब वो पुलिस के पास इस बात कि शिकायत करने गए तो पुलिस ने भी FIR करने से इनकार कर दिया.
बाद में कोर्ट के दखल के बाद इस मामले को दर्ज किया जा सका. पिता का ये भी आरोप है कि इस मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं हैं और जांच प्रक्रिया ठीक से नहीं चल रही है.