scorecardresearch
 

UP: मंत्री के भतीजे की दबंगई, रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मालिक को धमकाया

बरेली में वन मंत्री अरुण कुमार के भतीजे ने एक बार फिर प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटा. रेस्टोरेंट मालिक नरेश कश्यप का कहना है कि भतीजे ने साथी संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर धमकाया. काफी हंगामे के बाद आरोपी भाग खड़े हुए. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस ने चुप्पी साधी रखी है.

Advertisement
X
वन मंत्री अरुण कुमार के भतीजे ने सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटा
वन मंत्री अरुण कुमार के भतीजे ने सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटा

बरेली में वन मंत्री अरुण कुमार के भतीजे ने एक बार फिर प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा काटा. आरोप है कि भतीजे ने साथी संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर धमकाया. काफी हंगामे के बाद आरोपी भाग खड़े हुए. सत्कार रेस्टोरेंट के संचालक नरेश कश्यप हैं, जिन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

बरेली के पॉश एरिया प्रेमनगर के जनकपुरी में सत्कार रेस्टोरेंट है. कल रात की घटना बताते हुऐ नरेश कश्यप ने कहा कि  रेस्टोरेंट बंद हो चुका था, जिसके बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारी खुद खाना खा रहे थे. इसी दौरान जनप्रतिनिधि का भतीजा अपनी कार आया और कहा कि नरेश कश्यप कहां है? उसे मैं देख लूंगा, इसके बाद आरोपी चला गया.

आरोप है कि करीब 11:00 बजे आरोपी दोबारा अपने साथी के साथ  फिर पहुंचा और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की. इतने से उसका मंन नहीं भरा तो तीसरी बार करीब 11:15 बजे फिर आया और रेस्टोरेंट का वॉश बेसिन व काउंटर में तोड़फोड़ की. देर तक हंगामा करता रहा. जब तक वह वापस पहुंचे, तब तक आरोपी भाग खड़े हुए.

इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक नरेश कश्यप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई करने की मांग की. नरेश कश्यप का कहना है कि मंत्री अरुण कुमार का भतीजा आए दिन हंगामा करता रहता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस बार भी पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं नरेश कश्यप कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement