देश को हिला देने वाले दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को भले ही इंसाफ मिल गया हो, लेकिन एक परिवार ऐसा है जो कई महीनों से प्रशासन के दरवाजों के चक्कर काट रहा है. ये परिवार जब अखिलेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग मंत्री कैलाश नाथ यादव के पास फरियाद लेकर पहुंचा तो उन्होंने इस परिवार के साथ बदसलूकी की.
सादिकपुर गांव का यह परिवार गौतमबुद्धनगर में समीक्षा बैठक के लिए आए खादी ग्रामोउद्योग मंत्री कैलाश नाथ यादव से गुहार लगाने पहुंचा था. लेकिन मंत्रीजी ने उनकी फरियाद को सुनना तो दूर गाली देकर वहां से भगा दिया.
पीड़ित के परिवार का कहना है कि 19 अगस्त को उनकी बेटी के साथ गांव के कुछ लड़कों ने गैंगरेप किया और फिर उसे अगवा कर ले गए. पुलिस अभी भी लड़की को बरामद नहीं कर पाई है.
मंत्रीजी पुलिस के निकम्मेपन की शिकायत से भड़क उठे. उन्होंने पीड़ित परिवार को जेल भिजवाने की भी धमकी दे डाली. उन्होंने कहा, 'जाओ कुछ नहीं होगा. तुम मुझे नहीं जानते, तुम्हें जेल में डलवा दूंगा.'