scorecardresearch
 

योगी के मंत्री मोहसिन रजा का निकाह हुआ आधिकारिक, लिया शादी का सर्टिफिकेट

मोहसिन रजा ने पत्नी के साथ दफ्तर पहुंचकर अपनी शादी का पंजीकरण कराया था. लेकिन सर्टिफिकेट वक्त पर ना लेने और रजिस्ट्रेशन कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से पंजीकरण निरस्त हो गया था. जिसे मंत्री मोहसिन रजा ने अनुरोध पत्र देकर फिर से कराया है.

Advertisement
X
मोहसिन रजा ने कराया था रजिस्ट्रेशन
मोहसिन रजा ने कराया था रजिस्ट्रेशन

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को रजिस्ट्रार दफ्तर जाकर अपना मैरिज सर्टिफिकेट लिया. मोहसिन रज़ा सुबह 11 बजे पत्नी के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस पंहुचे और बाकायदा मीडिया के सामने अपना मैरिज का सर्टिफिकेट लिया.

गौरतलब है योगी सरकार ने सभी शादियों के पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया था. अगस्त में ही योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में ये प्रस्ताव पास कर सभी शादियों को पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे. तभी मोहसिन रजा ने पत्नी के साथ दफ्तर पहुंचकर अपनी शादी का पंजीकरण कराया था. लेकिन सर्टिफिकेट वक्त पर ना लेने और रजिस्ट्रेशन कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से पंजीकरण निरस्त हो गया था. जिसे मंत्री मोहसिन रजा ने अनुरोध पत्र देकर फिर से कराया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में शादियों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया था. मुस्लिम संगठनों द्वारा सरकार की इस पहल के विरोध के बीच वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा ने अपने निकाह का रजिस्ट्रेशन करवाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

तय सीमा में जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी नहीं होने से उनका आवेदन निरस्त हुआ था. रजा ने कहा था कि कानून के मुताबिक, तीन महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ले लेना चाहिए लेकिन व्यस्तता की वजह से वह सर्टिफिकेट लेने नहीं जा सके थे. गौरतलब है कि रजा ने निकाह के करीब 16 साल बाद तीन अगस्त को निकाहनामे के रजिस्ट्रेशन  का आवेदन दिया था.

Advertisement
Advertisement