scorecardresearch
 

बुजुर्ग पिटाई: मोहसिन रजा बोले- ये खजूर खाने वाले लोग हैं, ऐसे ही काम करेंगे, सौहार्द्र बिगाड़ेंगे

गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई और अभद्रता के मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है. ऐसे में यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में कानून का राज है और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. कुछ लोग हैं जो यूपी का सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने चाहते हैं. ये खजूर खाने वाले लोग हैं और ऐसा ही काम करेंगे. 

Advertisement
X
मोहसिन रजा
मोहसिन रजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद की घटना पर सियासत तेज हो गई
  • मोहसिन रजा ने कहा कि सौहार्द बिगाड़े की साजिश
  • 'चुनाव के चलते माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई और अभद्रता का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में यूपी पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है. यूपी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सियासत गर्मा गई है.

Advertisement

विपक्षी दल सूबे की योगी सरकार को कठघरे में खड़े कर रहे हैं तो यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में कानून का राज है और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. कुछ लोग हैं जो यूपी के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने चाहते हैं. ये खजूर खाने वाले लोग हैं और ऐसा ही काम करेंगे. 

गाजियाबाद की घटना को लेकर योगी सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आजतक के साथ बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार है, जहां किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा. वो चाहे कोई नेता हो या फिर जनप्रतिनिधि. ट्विवर को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जिस तरह से मनमानी कर रहा था. ऐसे में धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बात निकलकर सामने आई है, जिससे समाज का सौहार्द खराब होता है. यह बात यूपी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

मोहसिन राज ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा इस तरह के कृत्य के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. इस साजिश का जल्द ही हम खुलासा भी करेंगे. इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ एफाईआर है, उनसे बहुत सी चीजें निकलकर आएंगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यूपी में कानून का राज है. यहां पर किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा. वह चाहे वो ट्वीटर हो या फिर कोई अन्य दल हों. इसके पीछे जो नाम आ रहे हैं, उसमें कुछ दलों के नाम हैं और उनसे जुड़े हुए लोग भी शामिल हैं.  

सपा के नाकाम रहने के आरोप पर मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी ने आरजकता फैलाई और गुंडाराज की स्थापना की. ऐसे लोग हमें आईना मत दिखाएं. वो किस मुंह से हमसे बात करेंगे. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सुरक्षित महसूस कर रहा है. यहां एक-एक व्यक्ति सुरक्षित है. इस तरह से कृत्य करने में इन्हीं लोगों का योगदान है. अयोध्या में देखा कैसे प्रकरण को उठाया. जबरदस्ती के वहां पर प्रेस कॉफ्रेंस कराई गई और अब दुष्टिकरण की राजनीति का दूसरा अध्याय लिखने का प्रयास हो रहा है. 

अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ने कहा कि यूपी में होने वाले चुनाव के मद्देनजर कुछ लोग सौहार्द बिगाड़ने और सरकार को बदनाम करने के लिए सब कर रहे हैं. कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इनके पास कोई एजेंडा और मुद्दा नहीं है. ऐसे में यह उसी पर बांटो और राज करो की राजनीति करेंगे. खजूर खाने वाले लोग हैं, वो यही काम करेंगे.  

Advertisement

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो को सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर यूपी पुलिस ने ट्विटर, जुबेर, राना अय्यूब के साथ-साथ 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इन पर आरोप है कि  सभी ने गलत सूचना को बिना सत्यापित किए प्रसारित करने का काम किया है. इसे लेकर सियासत गर्मा गई है.  

 

Advertisement
Advertisement