UP के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा बोले-अवैध मदरसों पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने मदरसों में अवैध गतिविधियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने रविवार को कहा कि मदरसों में गतिविधियों पर अब जिला प्रशासन नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर कार्रवाई होगी. मोहसिन रजा ने कहा कि यह मामला गंभीर होता है. जब हम कार्रवाई करते हैं,सरकार कार्यवाही करती है,तब तमाम मुस्लिम संगठन और धर्मगुरु आते हैं. वह सभी कहते हैं कि साहब यह सब हमारे साथ अन्याय हो रहा है, लेकिन यह गलत मदरसे में पाया गया है, इसलिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने वहां पर कार्यवाही की है.
X
- लखनऊ,
- 14 जुलाई 2019,
- (अपडेटेड 14 जुलाई 2019, 3:16 PM IST)
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने मदरसों में अवैध गतिविधियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने रविवार को कहा कि मदरसों में गतिविधियों पर अब जिला प्रशासन नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर कार्रवाई होगी. मोहसिन रजा ने कहा कि यह मामला गंभीर होता है. जब हम कार्रवाई करते हैं,सरकार कार्यवाही करती है,तब तमाम मुस्लिम संगठन और धर्मगुरु आते हैं. वह सभी कहते हैं कि साहब यह सब हमारे साथ अन्याय हो रहा है, लेकिन यह गलत मदरसे में पाया गया है, इसलिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने वहां पर कार्यवाही की है.