उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी रविवार देर रात हादसे का शिकार हो गई. भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में पुलिस स्कोर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई.
इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद नंद गोपाल नंदी पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले गए और उन्हें भर्ती कराया. यह हादसा औराई कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 पर हुआ है.
घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है और इलाज जारी है.
A vehicle in the convoy of state minister Nand Kumar Gupta Nandi met with an accident near Auria today. Few police personnel who were injured have been shifted to hospital for treatment. More details awaited. pic.twitter.com/2RZQYYfKv2
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2019
जब योगी के मंत्री को मिली धमकी
इससे पहले नंद गोपाल नंदी का नाम चर्चा में तब आया था जब उनसे एक शख्स ने उनसे रंगदारी मांगी थी. मंत्री को धमकी भरी फोन कॉल 12 मई को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आई थी. फोन करने वाले ने कहा था कि पिछली बार हमले में तुम बच गए, मगर इस बार तुम्हारे चीथड़े हो जाएंगे. अगर खुद को सही सलामत रखना चाहते हो तो पांच करोड़ फौरन भेज दो. धमकी के बाद प्रयागराज कोतवाली में केस भी दर्ज कराया गया था.
कौन हैं नंद गोपाल नंदी?
बीजेपी में आने से पहले नंद गोपाल नंदी कांग्रेस और बसपा में रह चुके हैं. 2007 में इलाहाबाद से बसपा के टिकट पर बीजेपी नेता केशरी नाथ त्रिपाठी और कांग्रेस से रीता बहुगुणा जोशी को हराकर पहली बार विधायक बने. जिसके बाद बसपा सरकार में मायावती ने उन्हे कैबिनेट मंत्री बनाया था. बसपा सरकार में मंत्री रहने के दौरान उन पर 12 जुलाई 2010 को रिमोट बम से हमला हुआ था, जिसमें एक पत्रकार और गनर की मौत हो गई थी, जबकि वह बाल-बाल बच गए थे.
बाद में बसपा से रिश्ते खराब होने के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में नंदी कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने उतरे, मगर हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वह बीजेपी में आ गए. 2017 में बीजेपी के टिकट पर इलाहाबाद दक्षिण सीट से फिर विधायक बने. जिसके बाद योगी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला.