सपा नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव ने कैराना मामले की जांच के लिए पांच संतों की एक कमेटी बनाई है. इस समिति ने रविवार को कैराना में मारे गए विनोद के परिवार से मुलाकात की.
रोजगार के लिए कैराना से बाहर गए लोग
शिवपाल यादव का कहना है कि कैराना में कोई पलायन नहीं हुआ है, जो लोग गए हैं, वो रोजी-रोटी के लिए बाहर गए हैं. यादव का कहना है उन्होंने कि कैराना मामले की सही जांच करने के लिए संतों से आग्रह किया है.
कैराना मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति के सदस्य हैं-
1. आचार्य प्रमोद कृष्णम
2. स्वामी कल्याण देव
3. नारायण गिरी
4. स्वामी चिन्मयानंद
5. स्वामी चक्रपाणि
आचार्य प्रमोद और स्वामी चिन्मयानंद न्यायाधीश रह चुके हैं. हिंदुओं के पलायन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश सरकार मामले की जांच कर कार्रवाई करे.