उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विनोद सिंह पर एक शख्स को फोन पर अभद्र गालियां देने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया से जुड़ी एक खबर को WhatsApp पर डालने के बाद मंत्री ने आकाश अग्रवाल को फोन पर गाली देते हुए कहा कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. हालांकि रिकॉर्डिंग में आवाज विनोद सिंह की ही है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा सदर से विधायक विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह यूपी के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री हैं. गोंडा के एक कारोबारी के बेटे ने विनोद सिंह पर फोन करके जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवक आकाश अग्रवाल ने बताया कि उसने राज्यमंत्री से संबंधित अखबार की एक खबर को WhatsApp पर डाल दिया था. आकाश का आरोप है कि इसके एक घंटे के बाद ही मंत्री जी ने उसे फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी.
सिंह इससे पहले कभी अपनी दबंगई के लिए खबरों में बने रहते हैं. सिंह को एक वक्त में चिकित्सा अधिकारी के अपहरण के आरोप में मंत्री की कुर्सी तक छोड़नी पड़ी थी. आकाश को धमकी और गालियां देने वाले शख्स ने अपने आप को पंडित सिंह कहकर ही संबोधित किया.
इस बीच विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के प्रतिनिधि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कहा कि मोबाइल पर मंत्री जी के नाम से किसी और शख्स ने किसी को धमकी दी है. आनन फानन में पुलिस ने उस शख्स को भी हिरासत में ले लिया, जिसके मोबाइल से आकाश को धमकी दी गई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन मंत्री विनोद सिंह के खौफ और धमकी की वजह से धमकी पाने वाला परिवार दहशत में है. पीड़ित शख्स ने फोन की रिकॉर्डिंग इलाहाबाद कोर्ट में जज समेत कई आला अधिकारियों को भेज दी है.